Maiya Samman Yojana Update: साथियों झारखंड सरकार के निर्देशानुसार इस योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक बीस लाख वंचित लाभार्थियों के खाते में 7500 की राशि जो है transfer किया जाना है और जिसको लेकर झारखंड सरकार द्वारा। 31 मार्च से ही ये पैसे लाभार्थियों के खाते में transfer की जा रही है। इसी क्रम में यानि की आज 31 मार्च 2025 का डेट जो झारखण्ड सरकार द्वारा निर्धारित किया गया था की अंतिम तिथि होगी जिस दिन लाभार्थियों को इस योजना के तहत जो 7500 का बकाया उनके खाते में रिसीव होना था।
20 लाख लाभार्थी जो वंचित हो गए थे। ऐसे लाभार्थियों को जनवरी फरवरी और मार्च महीने का जो राशि है वो transfer किया जाएगा और इसी कड़ी में लाभार्थियों के खाते में 30 मार्च को भी ये पैसे transfer किए गए और आज के date में जिन जिलों के अंदर लाभार्थियों को पैसे नहीं दिए जा सके थे ऐसे सभी जिलों के अंदर आज ये पैसे लाभार्थियों के खाते में। Transfer किए जायेंगे जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है और सभी लाभार्थियों के account details भी मैच करा लिए गए है।
DBT Enable update
जिन लाभार्थियों का DBT नेवल हुआ है उनके DBT लिंक बैंक खाते में ये पैसे transfer किए जा रहे हैं और जिन लाभार्थियों का अभी तक DBT नहीं है ऐसे लाभार्थियों को उनके bank खाते के अंदर ये पैसे transfer की जा रही है। इस योजना के तहत आज के date में वंचित जितने भी लाभार्थी है जिन जिलों के अंदर लाभार्थियों को ये पैसे नहीं मिल सके थे। ऐसे सभी जिलों के अंदर लाभार्थियों को ये पैसे transfer किए जायेंगे और आह सभी लाभार्थियों की details verify हो चुके हैं।
तो साथियों अगर आपके जिले में अभी तक पैसे रिसीव नहीं हुए है तो साथियों आज शाम तक आप सभी को इंतज़ार करना है। जो update आए थे उसके अनुसार आज तक ये पैसे लाभार्थियों को transfer किया जाना है। कुछ कुछ जिलों के अंदर आह लगभग लगभग शत प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में ये पैसे transfer कर दिए गए हैं और कुछ जिलों के अंदर ये पैसे जो है कुछ लाभार्थियों को अभी भी दिए जाना बाकी है। तो साथियों अगर आप ऐसे जिले से संबंधित है जहाँ पर लाभार्थियों को पैसे अभी तक नहीं resive हुए हैं इंतजार करना है आप सभी को 31 मार्च यानि की आज के शाम तक सभी के खाते में ये पैसे credit हो जाएंगे।
Improtant नोटिस
झारखंड सरकार द्वारा कुछ जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। जिन लाभार्थियों को भी आह जो है पैसे इस योजना के तहत नहीं मिले थे और वो DBT के कारण उनके खाते में वो पैसे resive नहीं हो पा रहे थे। ऐसे सभी लाभार्थियों के लिए update आए है की। आह मार्च तक का पैसा यानि की जनवरी, फर्रुअरी और मार्च तक का पैसा उनके आह बैंक के खाते में ही इस बार transfer की जा रही है और उसी के साथ जो अप्रैल माह यानि की अप्रैल माह में लाभार्थियों को 2500 रुपए की किस्त उनके खाते में रिसीव होने वाली है वो पैसे लाभार्थियों को उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में ही रिसीव होंगे।