झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th installment से सम्बंधित आज में आपको बताने वाला हु। इस योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में अप्रैल माह के अंदर झारखंड सरकार द्वारा 2500 की सहायता राशि सभी लाभार्थियों के खाते में transfer किया जाना है।और जीसको लेकर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जो तैयारी है वो पूरी कर ली गयी है ।इस योजना के पैसे ट्रांसफर करने से सम्बंधित आज के date में कुछ updates निकल कर आये है।
जिसमे कुछ लाभार्थियों को इस योजना के तहत जो अप्रैल माह में पैसे दिए जाने है उससे वंचित किया जाएगा जिसको लेकर जानकारी यहाँ पर public कर दी गई है और उसी के साथ कितने लाभार्थियों को ये पैसे उनके खाते में resive होंगे जिनवी लाभार्थी कितने हैं उनकी भी details आयी है जिलावार कौनसे जिले में कितने लाभुक है, कौनसे जिले में कितने लाभुकों के डीटेल्स को होल्ड किये गए है, पूरी जानकारी दूंगा ।
तो पूरी जानकारी इस वीडियो में दूंगा कौन से तारीख को पैसे ट्रांसफर किए जा रहे है तो वीडियो में एंड तक बने रहिएगा तो चलिए बिना किसी देरी के वीडियो को शुरू करते है उससे पहले आप सभी से रिक्वेस्ट करते है अगर हमारे चैनल पर पहली बार आये है तो चैनल को जरूर सब्सक्राइब कर ले ताकि इस प्रकार के कोई भी वीडियो हम कभी भी अपलोड करे तो सबसे पहलेजो जानकारी है वो सबसे पहले आप सभी को मिल सके तो साथी यहाँ पर देख सकते है।
New Update (April 19-2025)
2,00,097 हज़ार लाभार्थियों को जो 7500 की राशि दी गयी थी वो नहीं resive हुए क्योंकि साथी उनके details जो है hold कर लिए गए काफी सारे reason थे जिसमे उनके details match नहीं हो रहे थे अपने ही document के वजह से उनके पेमेंट को वर्तमान में hold करके रखा गया है।
जांच जारी है जिन लाभार्थियों को सही पाया जाएगा उन्हें पैसे दिए जाएंगे जिन्हें सही नहीं पाया जाएगा पाया जाएगा साथियों उनके पैसे hold कर लिए गए है, तो इसी के साथ यहाँ पर जो लिखे गए है 2,00,097 हज़ार महिला लाभुकों को नहीं मिलेंगे मया सम्मान के ₹2500 सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे लाभ ।
पैसा Transfer big update
इस बार साथियों उसमें बताया जा रहा है कि जो कुल लाभार्थी है उसमें से कुछ कम ही लाभार्थियों को इस बार पैसे मिलेंगे क्योंकि साथियों जिन लाभार्थियों के डीटेल्स अभी तक सही नहीं हुए है उन्हें पैसे इस बार भी पैसे से जो है उन्हें वंचित किया जाएगातो साथियों अगर आपके सभी चीज़े सही थी और आपने कोई भी problem था उसे slove करा लिया है।

तो पैसे आपके खाते में आने वाले है बाकी कुछ वंचित लाभुक होंगे क्योंकि जिन लाभार्थियों के details मैच नहीं हो रहे है उनके पैसे रोके जा सकते है अब बात कर लेते है की साथियों की ये पैसे जो है लाभार्थियों के खाते में कौन से तारिक को रिसीव होंगेवर्तमान में
पैसा Transfer Date
जो updates आये हैं सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से उसके अनुसार 20 से 25 तारीख के बीच में ये पैसे लाभार्थियों के खाते में जाना प्रारंभ हो जाएगा सभी जिलों को payment से संबंधित जो तैयारी है वो पूरी करने के लिए कह दिया गया है और जो updates आये हैं उसके अनुसार बताया जा रहा है कि जो तैयारी है वो पूरी हो चुकी है।20 तारीख भी वो तारीख हो सकती है जीस दिन लाभार्थियों के खाते में ये पैसे ट्रांसफर किये जाए और 25 तक मतलब जिलेवार कुछ जिलों के अंदर पहले ही पैसे मिलेंगे और कुछ जिलों में थोड़े से समय लग सकता है।