Site icon sanvaadwala

maiya samman yojana new update: मंईया सम्मान योजना ₹7500 कब आयेगा ।

maiya samman yojana new update |मंईया सम्मान योजना ₹7500 कब आयेगा ।

maiya samman yojana new update: झारखंड सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री maiya samman yojana के लाभार्थियों के लिए आज की डेट में बहुत बड़ी अपडेट साथियों निकल कर आ चुकी है ।और साथियों ये अपडेट जो है लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है क्योंकि जिन लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री मया सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाने वाले 7500 रुपए की। तीन किस्तों का राशि रिसीव नहीं हुआ है।

ऐसे सभी लाभार्थियों को साथियों अवसर दिया गया है और इसके तहत लाभार्थियों के खाते में आज के डेट से 31 मार्च 2025 तक जो पैसे है 7500 रुपए की वोट ट्रांसफर करना भी प्रारंभ कर दिया गया है।

तो साथियों अगर आपके भी खाते में मुख्यमंत्री मया सम्मान योजना के तहत जो। 7500 रुपए की तीन माह का राशि ट्रांसफर किया जा रहा था वो ressive नहीं हुआ है। तो ऐसे सभी लाभार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आयी है।

सभी लाभार्थियों की सूची आ गई है जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए थे। ऐसे सभी लाभार्थियों का रीजन भी बताया गया है। बताया गया है । किस वजह से उनका जो पैसा है वो रोका गया है और ऐसे सभी लाभार्थियों को एक बार फिर से अवसर दे दिया गया है की जो भी जिस वजह से भी उनके पैसे रोके गए है।

उसे अगर वो सही करा लेते हैं तो उनके खाते में 24 से 48 घंटे के अंदर जो पैसे है वो किसी भी time credit हो जाएँगे। जो लिस्ट आयी है उसके अंदर रीजन बताया गया है तो किस तरीके कौन कौन से रीजन वाले लाभार्थियों के खाते में 24 से 48 घंटे के अंदर जो पैसे है वो credit होने वाली है । लिस्ट के अंदर सभी लाभार्थियों का जिस वजह से भी पेमेंट होल्ड किया गया है ।

Non DBT Problem

उसका रीजन भी बताया गया है। लेकिन ज्यादातर लाभार्थियों का non-DBT करके यहाँ पर ऑप्शन दिए गए है। Invalid name और उसी के साथ PFMS Reject तो साथियों ऐसे सभी लाभार्थियों को देख सकते हैं ।यहाँ पर बताया गया है की non-DBT डाटा इन सभी को Bank से Debit येस कराना होगा।

ऐसे सभी लाभार्थियों को पेमेंट दिए जाएंगे सिर्फ उनके बैंक से उनको जो है डीबीटी इनेबल कराना होगा। तो DBT येस या फिर इनेबल कराने के लिए Online प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

DBT Enable कैसे करे

आप Online माध्यम से भी DBT इनेबल कर सकते हैं। ऑनलाइन किस तरीके से आप मोबाइल के माध्यम से घर बैठे ही DPT इनेबल कर सकते हैं ।

नहीं तो आप बैंक में भी जाके साथियों DBT को इनेबल कर सकते हैं और DBT इनेबल करने के। आह तुरंत 24 से 48 घंटे के अंदर जो आपके खाते में पैसे हैं वो सरकार द्वारा Transfer किया जाएगा।

आज की date से 31 March तक ये पैसे लाभार्थियों को दिए जाएंगे। जो लाभार्थी का DBT के वजह से पैसे रोके गए है। ऐसे सभी लाभार्थियों को बताया गया है की वो उसे सही करा ले उनके खाते में पैसे आ जाएगा। तो जैसे ही लाभार्थी अपने DBT को एनेबल कराएंगे उनके खाते में पैसे भी ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बहुत बड़ी खुशखबरी है ऐसे सभी लाभार्थियों के लिए जिनका पैसा 8 March से 13 March के दौरान जो पैसे ट्रांसफर किए गए उसमें रिसीव नहीं हुई। ऐसे सभी लाभार्थियों को एक बार फिर से अवसर दिया गया है।

Important Details

आप उसे जरूर सही करा ले अगर आपको लिस्ट नहीं मिल रहा है तो साथियों लिस्ट के लिए आप जो है अपने Panchayat Secretary से संपर्क कर सकते हैं या फिर Block Office में जाके भी लिस्ट को प्राप्त कर सकते हैं।



Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version