झारखण्ड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए आज के date में बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ चुकी है। यहाँ पर इस योजना के तहत जीतने 56,00,000 लाभार्थी पोर्टल के अंदर पंजीकृत है और जिन लाभार्थियों को payment 9th installment के रूप में मिल चुकी है।या फिर जिन लाभार्थियों के payment रुके थे और उन्होंने अपनी जो भी समस्या profile के अंदर थी उसे सॉल्व कर लिए है तो साथियों ऐसे लाभार्थियों को आज के date से उनके खाते में पैसे resive होना प्रारंभ हो जाएगा। तो साथियों जो updates आये है।
न्यू Updates
हर महीने 15 तारीख तक लाभार्थियों के खाते में पैसे किसी भी हालत में रिसीव होने है। और इस बार जैसे की जो डी यु इन्सटॉलमेंट था। साथ ही उसे रेगुलर कर दिया गया है। तो जो updates है उसके अनुसार आज ही के तारीख से ये पैसे लाभार्थियों के खाते में transfer करना प्रारंभ होगा।क्योंकि आज ही है 15 तारीख और 15 तारीख से ये ये पैसे लाभार्थियों के खाते में transfer होंगे। और जो अपडेट्स है उसमें ये भी बताया जा रहा है कि 20 तारीख तक सभी जिलों के अंदर ये पैसे ट्रांसफर करके लाभार्थियों के खाते में credit कर दिए जाएंगे और 100% लाभुकों के खाते में पैसे भी credit हो जाएगी।
तो साथियों ये बहुत बड़ी खुशकभी है। जिन लाभार्थियों को रेगुलर पिछले installment भी मिले है, जो तीन installment दिए गए है वो और उससे पहले के भी ऐसे लाभार्थियों को बिना किसी रोक टोक उनके खाते में पैसे इस बार आ जाएंगे। जिन लाभार्थियों के last टाइम पैसे नहीं आए थे और उन्होंने जो भी समस्या थी उसे स्वाल्प करा लिए है।तो ऐसे लाभार्थियों के खाते में एक साथ ₹10,000 रिसीव होने वाले हैं।
बकाया 7500 और इस माह का ₹2500 कुल ₹10,000 उनके खाते में रिसीव होंगे। जिन लाभार्थियों को पहले पैसे मिले हैं, उन्हें ₹2500 की राशि उनके खाते में रिसीव होने वाली है। तो साथियोंजीतने भी लाभार्थी पोर्टल में पंजीकृत है 56,00,000 उसमें से कुछ लाभार्थियों को छोड़कर बाकी सभी लाभार्थियों के खाते में पैसे आएँगे।
🎬 Introduction | परिचय: A New Era of Indian Superheroes Begins Forget Marvel and DC—India has entered the superhero arena with its own mythological soul and modern grit.Lokah Chapter 1: Chandra, directed by Dominic Arun and produced by Dulquer Salmaan, is not just a movie—it’s a movement. Released on 28 August 2025, this Malayalam fantasy-action …
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से सम्बंधित आज आपको बाटूंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अंदर भारत सरकार के लक्ष्य के अनुसार 2,00,00,000 नए आवास जो है ग्रामीण क्षेत्र के अंदर बनाए जाने हैं । जीसको लेकर लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया हेतु survey प्रक्रिया जो …
नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th और 10th installment से सम्बंधित आज आपको बताऊंगा की कब आयेगा । तो साथियों काफी समय तक इंतज़ार करने के बाद भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों को 9th और 10th installment का लाभ अभी तक उनके bank खाते में resive नहीं हुआ है। …
PM Awas Yojana List May 2025: प्रधानमंत्री आवास सूचना ग्रामीण 2025 26 की New List जारी कर दिया गया है। तो अगर आप भी ये नई list को चेक कर download करना चाहते हैं और उस लिस्ट में अपना नाम देखना चाह रहे हैं तो बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन चेक कर डाउंलोड कर …
साथियों फाइनली भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की जो प्रक्रिया है साथियों वो प्रारंभ कर दी गई। साथियों, उसी के तहत एक साथ 15,00,000 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र …
My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.