Maiya Samman Yojana: झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी झारखंड सरकार के तरफ से सभी लाभार्थियों के साथियों 9th installment से संबंधित निकल कर आ चुकी है।जिसके तहत लाभार्थियों के खाते में इस योजना के अंतर्गत जो 9th installment april माह के अंदर transfer किया जाना है उससे सम्बंधित update आए हैं। उसमें लाभार्थियों के खाते में जो पैसे है वो अब मिलना प्रारंभ हो जाएगा। कब से लाभार्थियों के खाते में ये पैसे credit होना प्रारंभ होगा ।
पैसा कब आएगा
तो साथियों जिन लाभार्थियों को पैसे।अभी तक ₹7500 रिसीव नहीं हुए है। ऐसे लाभार्थियों के खाते में किसी भी वक्त ₹7500 क्रेडिट हो जाएंगे, क्योंकि लगातार झारखंड सरकार द्वारा ऐसे लाभार्थियों के खाते में जो पैसे है वो ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की जा रही है। जीतने भी बाधाएं है, उसे दूर करके बाकी जिन लाभार्थियों को ₹7500 मिल चूके हैं।ऐसे लाभार्थी को जो ₹2500 अप्रैल माह के अंतर मिलने है, वो कब से मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
और साथ ही उसी के साथ मैं आप लोग को यहाँ पर बताना चाहूंगा की इस बार जो टाइम पीरियड होता है। झारखण्ड सरकार द्वारा निर्धारित 11 तारीख को जो बताया है इससे पहले ही साथ ही लाभार्थियों को ये पैसे झारखण्ड सरकार द्वारा दिए जा सकते है।
Big अपडेट्स
अपडेट्स आ रहे है उसके अनुसार बताया जाने की किसी भी वक्त अब झारखंड सरकार द्वारा अप्रैल माह का जो amount है वो भी लाभार्थियों के खाते में transfer कर दिया जाएगा और ये पैसे लाभार्थियों के खाते में credit भी होना प्रारंभ हो जाएगा। लेकिन सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों के खाते में ये पैसे जो है credit होंगे।
झारखंड 2500 योजना के लिए कौन पात्र है?
जिन लाभार्थियों का आधार से अपना बैंक खाता DBT Enable है और जिनका DBT एनेबल नहीं है, वो इस बार इस योजना के तहत हँसी से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि पिछले बार account बेसिस में भी लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer किए गए थे तो साथ ही ये बहुत बड़ी खुशखबरी है और उसी के साथ 2,00,000 ऐसे लाभार्थी है जिन्हें अभी भी वर्तमान में होल्ड पर रखे गए हैं।
ऐसे लाभार्थियों के आधार और बैंक का अकाउन्ट के अंदर जो है नाम mismatch फिर जब फॉर्म भरे जा रहे थे, उस समय उनका नाम के spelling साथियों वो मिस्टेक हो गया था, जिसके वजह से उनके पैसे अभी भी होल्ड पर है। तहसील लाभार्थियों की डीटेल्स वर्तमान में भी चेक की जा रही है। जैसे ही लाभार्थियों की डीटेल्स को चेक करके सही पाया जाता है तो उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे ।






