Mahindra XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च डेट तय, 27 नवंबर को होगी एंट्री

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra ने अपनी अगली इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। यह SUV कंपनी के INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे 27 नवंबर 2025 को बेंगलुरु में आयोजित ‘Scream Electric’ इवेंट में पेश किया जाएगा।

क्या है खास Mahindra XEV 9S में

XEV 9S एक “बॉर्न इलेक्ट्रिक” SUV है, यानी इसे शुरू से ही EV के तौर पर डिजाइन किया गया है। इसका फ्लैट-फ्लोर लेआउट केबिन में बेहतर स्पेस और आरामदायक बैठने की सुविधा देता है। खासकर सेकंड रो की स्लाइडिंग सीट्स, जो लंबी यात्राओं में पैसेंजर्स को ज्यादा कम्फर्ट देंगी।

इस SUV में कम सेंटर ऑफ ग्रैविटी के चलते राइड क्वालिटी और स्टेबिलिटी बेहतर रहने वाली है। Mahindra का कहना है कि XEV 9S उन लोगों के लिए है जो फैमिली के साथ सफर करना पसंद करते हैं और इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना चाहते।

फीचर्स और बैटरी विकल्प

XEV 9S में कनेक्टेड लाइटिंग, क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और ट्रिपल स्क्रीन इंटीरियर लेआउट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें दो बैटरी पैक विकल्प दिए जा सकते हैं—59 kWh जिसकी अनुमानित रेंज 542 किमी और 79 kWh जिसकी रेंज करीब 656 किमी हो सकती है।

यह SUV Mahindra की फ्लैगशिप EV लाइनअप का हिस्सा होगी और XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन XEV 7e के ऊपर पोजिशन की जाएगी।

लॉन्च और कीमत

Mahindra XEV 9S को 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत ₹21 लाख से शुरू हो सकती है।

NOTE: Mahindra की यह पेशकश भारतीय EV बाजार में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment