Mahila Samriddhi Yojana 2025: दिली महिला समृद्धि योजना से सभी को मिलेगा ₹2500

Mahila Samriddhi Yojana 2025: दिल्ली में महिलाओं को हर महीने दो हजार पाँच सौ रूपए देने वाली महिला समृद्धि योजना बहुत ही जल्द शुरू होगी। लेकिन इस योजना के लिए एक और बड़ा अपडेट आ चूका है। साथियों राशन कार्ड इ के वाई सी ज़रूरी होगी तो आपके राशन कार्ड की ई केवाईसी कंप्लीट है या फिर नहीं है। ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है।

साथियों महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र गरीब महिला को हर महीने दो हजार पाँच सौ रूपए मिलेंगे और साल के तीस हजार रूपए मिलेंगे।

Document लिस्ट

सबसे पहले हम बात करने वाले हैं। इस योजना के लिए पात्रता क्या है और क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए।

  • दिल्ली की नागरिक 5 ईयर होना चाहिए
  • आयु 18-60 वर्ष के बीच में होना हे
  • अन्य सरकारी लाभ न लेती हो
  • किसी सरकारी पद पर न हो
  • परिवार की केवल 1 महिला को लाभ मिलेगा
  • बीपीएल कार्ड हो
  • 20 लाख महिलाओं को लाभ होगा
  • डॉक्युमेंट्स जरूरी- दिल्ली का वोटर कार्ड आधार कार्ड आधार कार्ड से जुड़ा बैंक अकाउंट, पेन कार्ड इंक्रम सर्टिफिकेट

किस महिलाओं को ₹2500 मिलेगा

उन्हीं पात्र महिलाओं को हर महीने दो हजार पाँच सौ रूपए मिलेंगे। महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फोरम भरने का इंतेज़ार कर रही लाखों महिलाओं का इंतेज़ार अप्रैल में समाप्त हो सकता है।

क्यूँकी महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फोरम भरने की शुरुआत अप्रैल दो हजार पचीस ऐसी शुरू हो सकती है। महिला समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड के व सी कंप्लीट होनी चाहिए।

राशन कार्ड KYC एंड Details edit कैसे करे ?

  • आपको मोबाइल फोन से play stor ओपन करके Mera ration 2.0 app को install कर देना हे।
Mahila Samriddhi Yojana 2025
  • उसके बाद app को ओपन करना हे और login के ऊपर क्लिक कर देना हे। Beneficiaries user को सलेक्ट करना हे और आधार नंबर ओर captcha code डाल कर login के ऊपर क्लिक करदेना हे।
  • जो ओटीपी आयेगा box मे डाल कर वेरिफाई के ऊपर क्लिक कर देना हे , उसके बाद MPIN को टाइप करके create MPIN के ऊपर क्लिक कर देना हे।
  • उसके बाद manage family details के ऊपर क्लिक करना हे। उसके बाद आपके सामने ऑल मेंबर लिस्ट आजाएगा जिसका KYC verify नहीं हे राशन डीलर के पास जा कर KYC कर सकते हो।
Mahila Samriddhi Yojana 2025

आय प्रमाण पत्र

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है तो आय प्रमाण पत्र कैसे बनाया जा रहा है। E district delhi official पोर्टल ओपन कर लेना है। सर्विस पर क्लिक कर देना है। उसके बाद में revenue पर क्लिक कर देना है तो revenue department की जितनी भी service है उन सब की लिस्ट इस तरह से आ जाएगी।

हमारा जो आय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है वो भी revenue department की तरफ से बनाया जायेगा। 32 नंबर आरोप मिलता है income certificate इस पर क्लिक करके आप यहाँ ऐसी income certificate पी डी एफ में download कर सकते हैं।

आय प्रमाण पत्र Registration

तो यहाँ से हमें सबसे पहले Registration करना होगा। उसके बाद में ही हम आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन फोरम भर सकेंगे।

  • Registration करने केलिए ऑफिशल वेबसाइट चले आना हे और नीचे जो Register ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करदेना हे।
  • उसके बाद एक citizen registration from ओपन होगा इसमें select documents में आधार कार्ड को select कर देना ओर document no में आधार नंबर टाइप करने के बाद captcha code फिल करके check box को टिक करदेना और continue के ऊपर क्लिक कर देना हे।

उसके बाद आप का registration हो जाएगा उसके बाद ऐप login कर सकते हो।

Conclusion

तो साथियों आज हम ने आपको बताया की दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत हर महीने दो हज़ार पाँच सौ रूपए लेने के लिए आय प्रमाण पत्र कैसे बनेगा राशन कार्ड के सी कैसे चेक करे। उम्मीद करते है आज की जानकारी आपको अच्छी लगेगी। कुछ नया सीखने को जानने को जरूर मिला होगा।


  • Meesho IPO Latest: GMP में तेजी, निवेशकों को मिलेगा लाभ या नहीं?
    ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (Meesho IPO) 3 दिसंबर को खुला था और आज यानी 5 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। यह निवेशकों के लिए आखिरी मौका है कि वे इस इश्यू में आवेदन कर सकें। खास बात यह है कि ग्रे …

    Read more

  • Kia Syros Base Model: 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI
    भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसी सेगमेंट में Kia ने अपनी नई SUV Syros को पेश किया है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV खरीदना चाहते हैं। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं और …

    Read more

  • RBI MPC Meeting: आज होगा बड़ा फैसला, क्या घटेगा रेपो रेट? गवर्नर जल्द करेंगे घोषणा
    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक बुधवार से शुरू हुई थी और आज शुक्रवार को इसके फैसले सामने आएंगे। निवेशकों, बैंकों और आम लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या आरबीआई रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करेगा या …

    Read more

  • Jio VIP नंबर खरीदना हुआ आसान, जानें ऑनलाइन प्रोसेस
    मोबाइल नंबर अब सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है। कई लोग चाहते हैं कि उनका नंबर याद रखने में आसान हो या उसमें कोई खास पैटर्न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपनी Choice Number सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन …

    Read more

  • CES 2026 से पहले Samsung का प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’, जानें पूरी जानकारी
    टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल की सबसे बड़ी शुरुआत CES (Consumer Electronics Show) से होती है। लेकिन इस बार CES 2026 से पहले ही Samsung अपने यूजर्स को एक खास झलक दिखाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना एनुअल प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’ 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे …

    Read more

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment