Site icon sanvaadwala

Ladli Behna Yojona: की 23 किस्त 2025 कब आयेगा बैंक अकाउंट में न्यू अपडेट क्या हे

Ladli Behna Yojona

साथियों फाइनली मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के 23 installment जारी करने से सम्बंधित ऑफिसियल announcement ने एक हैंडल के माध्यम से साथियों को कर दिया है। जिसके अंदर 1,29,00,000 जिन लाभार्थियों को ये पैसे मिलने हैं उससे सम्बंधित पूरी जानकारी प्रकाशित कर दी गई है कि कौन से तारीख को पैसे मिलेंगे, कितने रुपए लाभार्थियों के खाते में आएँगे और उसी के साथ कितने बजे ये पैसे लाभार्थियों के खाते में credit भी हो जाएंगे।

Ladli Behna Yojona: लाडली बहना योजना की तेईसवीं किस्त ग्राम टिकरवारा जिला मंडला से बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश के सभी लाडली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।बताया गया है डेट 16 अप्रैल 2025 स्थान ग्राम टीकर वारा।मंडला जिला में मध्य प्रदेश के अंदर और उसके बाद बैनर के अंदर पैसे से संबंधित भी जानकारी दी गई है।

पैसा कब आयेगा Date

बहनों के खाते में आयेंगे ₹1250 यहाँ पर बता दिए गए हैं पैसे में बढ़ोतरी नहीं हुई है, ₹1250 ही लाभार्थियों को मिलेंगे।16 अप्रैल 2025 को और जो अपडेट्स आए हैं टाइम को लेकर तो साथ ही दोपहर 1:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहाँ से ये पैसे लाभार्थियों के खाते में दिए जाएंगे। कुल लाभार्थी जिन लाभार्थियों की एज पूरे हो चूके हैं, उन्हें छोड़कर जीतने भी लाभार्थी पोर्टल के अंदर रजिस्टर्ड हैं। उनके खाते में ये पैसे बिना किसी रोकटोक।ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version