KTM की चार बाइकों में आई बड़ी तकनीकी समस्या, कंपनी ने शुरू किया फ्री रिपेयर प्रोग्राम

KTM ने अपनी लोकप्रिय स्ट्रीट बाइक सीरीज के चार मॉडल्स—125 Duke, 250 Duke, 390 Duke और 990 Duke—के लिए एक ग्लोबल रिकॉल जारी किया है। यह रिकॉल खासतौर पर 2024 में बने यूनिट्स के लिए है, जिनमें फ्यूल टैंक कैप की सील में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई है। कंपनी ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए फ्री रिपेयर प्रोग्राम शुरू किया है।


क्या है तकनीकी समस्या?

KTM के क्वालिटी टेस्ट में यह सामने आया कि कुछ यूनिट्स के फ्यूल टैंक कैप की सील में छोटे-छोटे क्रैक विकसित हो सकते हैं। इससे फ्यूल लीकेज का खतरा बढ़ जाता है, जो सेफ्टी के लिहाज से चिंताजनक है। ऐसे में बाइक में आग लगने जैसी स्थिति भी बन सकती है। इसी वजह से कंपनी ने इन मॉडल्स को सर्विस सेंटर पर चेक कराने और जरूरत पड़ने पर फ्यूल कैप को रिप्लेस करने की सलाह दी है।


किन मॉडल्स पर असर?

रिकॉल में शामिल मॉडल्स हैं:

  • KTM 125 Duke (MY2024)
  • KTM 250 Duke (MY2024)
  • KTM 390 Duke (MY2024)
  • KTM 990 Duke (MY2024)

भारत में KTM 990 Duke आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन बाकी तीन मॉडल्स के मालिकों को यह रिकॉल प्रभावित कर सकता है।


ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

KTM ने बताया है कि वह प्रभावित ग्राहकों से खुद संपर्क करेगी। इसके अलावा, बाइक मालिक अपने नजदीकी KTM सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। ग्राहक KTM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Service’ सेक्शन में अपनी बाइक का VIN नंबर डालकर यह चेक कर सकते हैं कि उनकी यूनिट इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।

अगर आपकी बाइक इस लिस्ट में आती है, तो आपको जल्द से जल्द सर्विस सेंटर जाकर फ्यूल कैप की जांच और जरूरत पड़ने पर फ्री रिप्लेसमेंट करवा लेना चाहिए।


भारत में कितनी यूनिट्स हो सकती हैं प्रभावित?

हालांकि कंपनी ने भारत में प्रभावित यूनिट्स की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चूंकि 125 Duke, 250 Duke और 390 Duke यहां काफी लोकप्रिय हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में ग्राहकों को यह सूचना काम की हो सकती है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment