KTM बाइक खरीदने की सोच रहे हैं? 390 और Adventure मॉडल्स की कीमत में हुआ बदलाव

अगर आप KTM की एडवेंचर बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। कंपनी ने अपनी 390 सीरीज की दो पॉपुलर मोटरसाइकिल्स—Adventure 390 और Adventure 390 X—की कीमतों में बदलाव किया है। यह बढ़ोतरी हाल ही में लागू हुए नए GST नियमों के बाद की गई है। आइए जानते हैं अब इन बाइक्स की कीमत कितनी हो गई है और यह बदलाव क्यों किया गया।


क्यों बढ़ी कीमत?

22 सितंबर 2025 को केंद्र सरकार ने 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर GST दर को 31% से बढ़ाकर 40% कर दिया। शुरुआत में Bajaj Auto ने घोषणा की थी कि वह KTM और Triumph की बड़ी इंजन वाली बाइक्स पर इस टैक्स का असर खुद वहन करेगी। लेकिन अब कंपनी ने कीमतों में संशोधन कर दिया है, जिससे ग्राहकों को बाइक खरीदते समय ज्यादा भुगतान करना होगा।


कितनी बढ़ी कीमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM Adventure 390 X की कीमत में ₹22,000 की बढ़ोतरी की गई है। वहीं Adventure 390 की कीमत ₹27,000 तक बढ़ा दी गई है। यह बढ़ोतरी एक्स-शोरूम कीमत पर लागू हुई है।


नई कीमत क्या है?

  • KTM Adventure 390 X की नई एक्स-शोरूम कीमत अब ₹3.26 लाख हो गई है।
  • KTM Adventure 390 की नई एक्स-शोरूम कीमत ₹3.95 लाख तक पहुंच गई है।

यह कीमतें अलग-अलग राज्यों में RTO और इंश्योरेंस के आधार पर थोड़ी बदल सकती हैं।


क्या बदलता है ग्राहक के लिए?

अगर आप एक एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं और KTM का नाम आपकी लिस्ट में है, तो अब आपको पहले से ज्यादा बजट तैयार करना होगा। हालांकि बाइक की परफॉर्मेंस, फीचर्स और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए यह बढ़ोतरी कुछ ग्राहकों को स्वीकार्य हो सकती है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment