Kawasaki की Ninja और Versys बाइक पर मिल रही है ₹55,000 तक की छूट, जानें किस मॉडल पर कितना फायदा

Kawasaki ने नवंबर 2025 के लिए अपनी कुछ लोकप्रिय मोटरसाइकिलों पर सीमित समय के लिए कैशबैक वाउचर ऑफर की घोषणा की है। यह ऑफर Ninja और Versys सीरीज़ की चार बाइकों पर लागू है, जिसमें ग्राहकों को ₹55,000 तक का लाभ मिल सकता है। हालांकि यह छूट सीधे एक्स-शोरूम कीमत में नहीं दी जा रही, बल्कि वाउचर के रूप में दी जा रही है जिसे खरीद के समय रिडीम किया जा सकता है।


किन बाइकों पर मिल रहा है ऑफर?

1. Kawasaki Ninja 500 – ₹20,000 तक का कैशबैक
Ninja 500 में 451cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 45 bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रेलिस फ्रेम, डुअल-चैनल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं।

2. Kawasaki Ninja 1100SX – ₹55,000 तक का कैशबैक
यह बाइक 1,099cc के इनलाइन-फोर इंजन के साथ आती है, जो 135 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देता है। इसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह ऑफर इस लाइनअप में सबसे ज्यादा कैशबैक वाला है।

3. Kawasaki Ninja 300 – ₹5,000 तक का कैशबैक
Ninja 300 में 296cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 38.9 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और Uni-Trak रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। यह बाइक एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स राइडर्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

4. Kawasaki Versys-X 300 (MY25) – ₹25,000 तक का कैशबैक
Versys-X 300 एक एडवेंचर-टूरिंग बाइक है, जिसमें 296cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह 38.8 bhp की पावर और 26 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें हाई-टेंसाइल स्टील फ्रेम, लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, 19-इंच फ्रंट व्हील और 17-लीटर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते हैं।


ऑफर का फायदा कैसे उठाएं?

यह कैशबैक वाउचर सीधे बाइक की कीमत में कटौती नहीं करता, बल्कि ग्राहक इसे एक्स-शोरूम कीमत पर रिडीम कर सकते हैं। इससे बाइक की इफेक्टिव कीमत कम हो जाती है, जबकि लिस्टेड प्राइस वही रहती है। यह ऑफर 30 नवंबर 2025 तक वैध है और देशभर के अधिकृत Kawasaki डीलरशिप पर लागू है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment