JP Power के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी, अदाणी ग्रुप की एंट्री से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

गुरुवार को जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर में फिर से अच्छी तेजी देखने को मिली। सुबह करीब 9:45 बजे BSE पर यह शेयर ₹2.01 यानी 9.90% की बढ़त के साथ ₹22.32 पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले बुधवार को भी इसमें मजबूती दर्ज की गई थी। लगातार दूसरे दिन आई इस तेजी के पीछे अदाणी ग्रुप का नाम प्रमुख वजह माना जा रहा है।

क्या है तेजी की वजह?

दरअसल, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को खरीदने के लिए अदाणी एंटरप्राइजेज का प्रस्ताव लेनदारों ने मंजूर कर लिया है। यह कंपनी इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत प्रक्रिया से गुजर रही है। अदाणी ने ₹13,500 करोड़ का टेकओवर प्लान पेश किया था, जिसे वेदांता की ₹17,000 करोड़ की ऊंची बोली से बेहतर माना गया।

लेनदारों ने अदाणी के प्रस्ताव को इसलिए प्राथमिकता दी क्योंकि इसमें अपफ्रंट पेमेंट ज्यादा है। वेदांता की डील में भुगतान की समयसीमा पांच साल थी, जबकि अदाणी ने 1.5 से 2 साल में भुगतान का वादा किया है। इससे निवेशकों को भरोसा मिला कि कंपनी की स्थिति जल्द सुधर सकती है।

क्यों है यह मामला खास?

जयप्रकाश एसोसिएट्स पर ₹55,000 करोड़ का कर्ज है और यह देश के सबसे बड़े बैंकरप्सी मामलों में से एक है। कभी यह ग्रुप भारत के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर्स में गिना जाता था। अब जब अदाणी ग्रुप इसके अधिग्रहण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तो इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सकारात्मक असर दिख रहा है।

निवेशक अब JP Power के शेयर पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि अदाणी की एंट्री से कंपनी के पुनर्गठन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment