Site icon sanvaadwala

Job Card Apply Online New 2025: जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करे नहीं तो कार्ड नहीं बनेगा और डाउनलोड नहीं होगा

Job Card Apply Online New

Job Card Apply Online New: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का from भरते समय वहां पर job card नंबर मांगता है अब जिसके पास job card नंबर है वो आसानी से from भर सकते हैं लेकिन जिसके पास job card नहीं है, जिसका jab card नहीं बना है वो कैसे दोस्तों आसानी से online ही अपना job card बनाएंगे में आपको बताऊंगा।

full updated this article rank in top 1 (daily update)

क्योंकि बिना job card नंबर के आप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए apply ही नहीं कर सकते इसीलिए दोस्तों job card बहुत ही ज्यादा जरूरी है तो कैसे आप बनाएंगे आसानी से चलिए मैं आपको बता देता हूं जैसे दोस्तों आपका बन जाएगा फिर तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आप Apply कर पाएंगे।

Job card कैसे बनाए (15 June 2025)

आपको मोबाइल में एक browser ओपन करके job Card msy सर्च करदेना हे और first लिंक को क्लिक करके ऑफिशल dashboard पर चले आना हे।

आने के बाद ऊपर में आपको देखने को मिलेगा apply for job card पर क्लिक करदेना हे।

उसके बाद जॉब का application from ओपन होगा, आपको इस फ्रॉम को फिल कर देना हे आपका जॉब कार्ड बन जाएगा।

From फिल अप कैसे करे?

Step 1: फ्रॉम में आपको first ऐप जिस area में belong करते हे उसे सिलेट कर देना हे। Urban ओर Rural.

Step 2: जैसे ऐप select करेंगे न्यू from ओपन होगा। आपके हिसाब से आप select करदेना हे में Rural area में हु इसलिए में इस from का प्रोसेस बताऊंगा। सेम from he आप fill कर सकते हे।

Step 3: इस two option आपको इसको रखना हे, और जो भी information देने को बोल रहा हे ओ आप के according फिल कर सकते हो।

Step 4: इतना information देने के बाद नीचे आने हे जो check box मिलेगा उसे टिक कर देना हे और scroll करके नीचे आना हे, ओर एक check box मिलेगा उसे भी टिक करदेना हे। उसके बाद submit के ऊपर क्लिक करदेना हे ।

उसके बाद आपका job card बन जाएगा।

Job Card Check (जिसका बना हुआ हे)

आपको अपना job card बन गया हे कि नहीं उसे चेक करने केलिए
आपको इस प्रोसेस को follow कर सकते हो।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में कोई भी एक ब्राउजर को ओपन कर लेना है और यहाँ पर टाइप कर लेना है Panchayats और सर्च कर देना है। आपके सामने यहाँ पर पहला लिंक आ जाएगा Panchayats का तो इसी लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है।

Step 2: यहां पर कई option दिया है तो आपको सिंपली generate reports के ऊपर click कर देना है।

Step 3: अब यहां पर जो है सभी state का नाम आ जाता है आप जिस भी State में रहते हैं अपने state के ऊपर click कर लेना है।

Step 4: उसके बाद आपके सामने एक reports from ओपन होगा आपको financial year में 2024-25 को सलेक्ट करदेना हे।

सब कुछ फिल करने के बाद proceed पर क्लिक करदेना हे।

Step 5: न्यू पेज ओपन होगा इसमें आपको R1 Job/Registration में जो 4 नंबर पे हे job card/ Employment Register ऊपर क्लिक करना हे।

Step 6: अब यहाँ पर दोस्तों आप देखेंगे आपके Panchayat में आपके area में जिन जिन लोगों का job card बना है उनका जॉब कार्ड नंबर और नेम देखने को मिल जाता है। तो यहाँ पर दोस्तों आपको सिंपली अपना नेम सर्च कर लेना है।

ध्यान से अपना नेम देखेंगे तो मिल जाएगा और आप अपने नाम के आगे जो नंबर है इसी के ऊपर आपको click कर देना है। जैसे ही आप इसपे click करेंगे आपका जो job card है ये ओपन हो कर आ जाएगा ।

Job Card download प्रोसेस

मोबाइल में किसी भी brawser ओपन कर लेना हे और सर्च करना हे job Card msy जो फर्स्ट रिजल्ट आयेगा उसे क्लिक कर देना हे।

उसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसने job Card number ओर aadhar number फिल करना हे और captcha code डाल कर download job card के ऊपर क्लिक करदेना हे।

Conclusion

तो इसी प्रकार से दोस्तों आप online apply करके अपना जो job card है उसे बना सकते हैं जैसे ही आपका job card बन जाएगा आपको मोबाइल पर massage भी आ जाएगा। तो अगर आपका job card बना है तो कैसे आप उसे download करेंगे और मैंने आपको बता दिया अगर नहीं बना है तो कैसे आप Apply करके बनाएंगे वो भी मैंने आपको बता दिया बहुत सी state में online बन जाता है बहुत सी State में क्या होता है offline apply करना पड़ता है तो आप देख लेना आपके state में online हो रहा है तो online एप्लाई करके बना सकते हैं।

Related Topic: job card download kaise kare,job card kaise banaye,labour card kaise apply kare,job card kaise banaen,mgnrega job card apply online,job card list kaise dekhe


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version