Jan Aadhar Benefits 2025: साथियों देश में ऐसे बहुत सारे परिवार है जो सरकारी योजना के लिए पात्र है लेकिन उनको ये नहीं पता होता है की वो कौनसी सरकारी योजना के लिए पात्र है और किस तरह से फोरम भरा जा रहा है। साथियों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की चाहे योजना केंद्र सरकार की हो या फिर राज्य सरकार की जब तक हम सरकारी योजना में फोरम नहीं भरेंगे तब तक हमें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
तो साथियों आज हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह ऐसी चेक कर सकते है की आप कौनसी सरकारी योजना के लिए पात्र है और आपके पास क्या क्या document होना चाहिए। साथियों कुछ एक योजना को छोड़कर बाकी सभी चाहे वो केंद्र सरकार की योजना हो या फिर राज्य सरकार की योजना हो। सभी सरकारी योजना में online फोरम या फिर official from बिल्कुल फ्री में भरे जाते है।
साथियों अगर आपके पास smart phone है या फिर परिवार में किसी भी सदस्य के पास स्मार्ट फोन है तो आप online फोरम अपने स्मार्ट फोन ऐसी भी भर सकते हैं। साथियों आज हम आपको बताने वाले है की राज्य में लगभग सभी परिवार का जन आधार कार्ड बना हुआ है।
साथियों राज्य सरकार की तरफ ऐसी जितनी भी सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है वो जन आधार कार्ड ऐसी दिया जा रहा है। और राज्य में लगभग परिवारों का जन आधार कार्ड बना हुआ है। आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने जन आधार कार्ड ऐसी किस तरह ऐसी पता कर सकते है की आप कौनसी सरकारी योजना के लिए पात्र है और किस तरह ऐसी फॉम भर सकते हैं।
Jan Aadhaar कार्ड क्या हे?
साथियों जन आधार कार्ड एक परिवार का Digital ID Card है। परिवार में जितने भी सदस्य है वो सभी सदस्य जन आधार कार्ड में जुड़े होते हैं। जन आधार कार्ड का जो मुख्य होता है मुख्य रूप से महिला होती है।
परिवार के जितने भी सदस्य है उन सभी सदस्यों के जन आधार कार्ड में आधार नंबर जुड़े होते हैं। साथ ही सभी के बैंक खाते जुड़े होते हैं।
- जॉब कार्ड जुड़ा होता है
- श्रमिक कार्ड जोड़ा होता है
- वोटर इद कार्ड नंबर जोड़े होते है
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जोड़े होते है
- राशन कार्ड नंबर जोड़े होते है
यानि की राज्य सरकार की तरफ से जितनी भी सरकारी योजनाओं का जो लाभ दिया जा रहा है वो जन आधार कार्ड ऐसी ही दिया जा रहा है।
From fillup & चेक Eligible Status
साथियों पुरे राज्य में 2 करोड़ 4 लाख ऐसी ज्यादा परिवार के जन आधार कार्ड बने हुए है और इन जन आधार कार्डों में सात करोड़ नवासी लाख ऐसी ज्यादा सदस्य जुड़े हुए है।
- जन आधार कार्ड ऑफिशल वेबसाइट में चले आना हे।
- इसके बाद Check Scheme Eligibility ke ऊपर क्लिक करदेना हे।
- एक न्यू डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा अह पर ऐप अपना Aadhar Card नंबर type करके, ऐप जिसने मेंबर का चेक करना चाहते हो उसे सलेक्ट करके send otp के ऊपर क्लिक कर देना हे। Otp को देकर सबमिट करदेना हे।
- उसके बाद personal details, qualification फिल करने के बाद सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना हे।
उसके बाद ऐप कौन सा योजना के लिए एलिजिबल हो सारे इनफॉर्मेशन आ जाएगा। एलिजिबल योजना देखने केलिए (total no. Of eligible scheme) के ऊपर क्लिक करदेना हे।

Eligible Yojana Document
- ऐप जो ने योजना का फ्रॉम फिलिप करना चाहते हो उसके साइड में Document ऑप्शन आयेगा उसे क्लिक करदेना हे।
- चेक करने के बाद आपके सामने document list आ जाएगा।
From Fillup Process
- आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट में चले आना हे sso.rajasthan.gov.in.
- उसके बाद लोगों के ऊपर क्लिक कर देना हे आपका SSOID & Password ओर Captcha code डाल कर login के ऊपर क्लिक करदेना हे। ऐप के पास SSOID नही हे तो registration के ऊपर क्लिक करके फ्रॉम को भर देना हे।

जैसे ऐप login करेंगे आपके सामने ऑल योजना की all app मिल जाएगा ऐप जिस जियोना को अप्लाई करना चाहते हो उसके ऊपर क्लिक करके उसका फ्रॉम फिल कर सकते हो।