IRCTC Tatkal Ticket Book New: तत्काल बुकिंग से पहले इनके कुछ बेसिक पॉइंट को मैं आपको क्लियर करना चाहूँगा जैसे की IRCTC Tatkal Ticket जो है वो एक दिन पहले होता है यानि की कल का टिकट चाहिए तो आज ही आपको बुक करना पड़ेगा जो की अगर आप इसी क्लास में टिकट बुक करना चाहते है तो सुबह के दस बजे बुकिंग खुल जाता है और नॉन एसी में बुक करना चाहते है जैसे की स्लीपर क्लास हो गया तो स्लीपर के लिए सुबह ग्यारह बजे बुकिंग खुलता है। लेकिन दोस्तों ये टाइमिंग से पहले हमें अपने फोन में कुछ सेटिंग को एप्लाई कर लेना है जिससे एप्लीकेशन थोड़ा सा फास्ट वर्क करे। और तत्काल टिकट मिलने में आसानी हो।
Fast Booking Settings
IRCTC एप्लीकेशन के होम पेज के ऊपर चले आना हे और सबसे नीचे राइट कॉर्नर में मोरे बटन के ऊपर क्लिक करेंगे और Biometric Authentication का इसे हमें इनेबल कर देना है। इससे क्या होगा की जब भी हम login करेंगे हमें M pin और captcha नहीं फिल करना पड़ेगा। जिसका फायदा आप ऐप जल्दी ओपन होगा ऐप जल्दी बुकिंग कर सकते हो।

उसके बाद दूसरा काम अकाउंट वाले सेक्शन के ऊपर क्लिक करेंगे और यहाँ पे तीसरा ऑप्शन दिखेगा my master list का इसके ऊपर हम क्लिक करेंगे और यहाँ पे जितने भी फालतू के मास्टर लिस्ट होंगे सबको पहले तो डिलीट करना है और जिनके लिए आपको तत्काल टिकट बुक करना है उनका डिटेल यहाँ पे एड कर लेना है।
आईआरसीटीसी ई वॉलेट का पेमेंट के समय सबसे फास्ट होता है आईआरसीटीसी ई वॉलेट। तो ईवॉलेट को एक्टिवेट करने के लिए आईआरसीटीसी ई वॉलेट का ऑप्शन है। इसके ऊपर हम क्लिक करेंगे। तो आपको यहाँ पे register now और reactivate का ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करके।
IRCTC e wallet active process
Authentication type में आधार कार्ड या पान कार्ड दोनों में से कोई भी एक को सलेक्ट करके नंबर, नेम और डेट ऑफ बर्थ दे देना हे और सेंड OTP पर क्लिक करेंगे, OTP इंटर करके सबमिट करदेना अकाउंट बन जाएगा।
IRCTC e wallet Add money
पैसा ऐड करने केलिए app में कोई ऑप्शन नहीं मिलता हे आपको IRCTC ऑफिशल वेबसाइट आकर अपना id login करदेना हे उसके बाद e wallet option जा कर IRCTC e wallet deposit इस के ऊपर क्लिक करके balance add करदेना।
Ticket Booking process
Booking करने केलिए बुक टिकट ऊपर जाना हे और जो नीचे favorite journey list पर view all पर क्लिक करके ऑल journey को डिलीट करदेना हे। जिससे क्या होगा ऐप का स्पीड थोड़ा fast हो जायेगा।

उसके बाद बैक करके जिस city को जाना हे उसे सलेक्ट करके date पे कल का डेट डाल देना ओर Quota में tatkal सलेक्ट करके रख देना हे। इसका फायदा क्या होगा बुकिंग टाइम हमे ऑनली search train के ऊपर क्लिक करके बुक कर देगे।
हम अवि फुली रेडी हे ट्रेन टिकट बुक करने केलिए।
Ticket Booking
Sliper ticket केलिए 10.58 time में हमे login करके search train के ऊपर क्लिक करदेना हे और tick type पर हमे Tatkal ऑप्शन को सेलेटसी करके कुछ activity करना है जैसे ही 11.00 होगा Sliper के ऊपर क्लिक करके टिकट बुक कर सकते हो ।
ओर एक बाद passenger details में आपको other preference मे जा कर auto upgradation option को टिक करदेना हे, इसका फायदा क्या होगा जब आपको slipper क्लास में टिकट नहीं मिलेगा ऑटोमैटिक AC में बुक हो जाएगा।
उसके बाद Review journy details के ऊपर क्लिक कर देना हे। उसके बाद पेमेंट का पेज ओपन होता हे, पेमेट करने के बाद टिकट बुन हो जाता हे।

Conclusion
आप को सारे बात बता दिया कैसे बाक करना हे और फास्ट IRCTC Tatkal Ticket बुक करने केलिए क्या setting करना होगा। सारे information बता दिया ओर बे कुछ पता करना हे तो आप कमेंट कर सकते हो।