Site icon sanvaadwala

IRCTC Account Create Online: अकाउंट क्रिएट कैसे करना हे और टिकट book कैसे करे

IRCTC Account Create

IRCTC Account Create Online: IRCTC अकाउंट हमें कैसे create करना है। अगर आप सभी को इंडियन रेलवे की मोबाइल app या फिर वेबसाइट के जरिए रेल टिकट को book करना है तो इसके लिए सबसे पहले तो आप सभी के पास में user id और password होना चाहिए। तो ये जो पासवर्ड है कैसे आप create कर सकते हो ।लेटेस्ट प्रोसेस दिखाने वाला हूँ क्योंकि अभी प्रोसेस में काफी चेंज में है।

IRCTC अकाउंट कैसे बनाए (Full Process)

सबसे पहले तो आप सभी को play store पे आना है यहां पर आप सभी को IRCTC Rail Connect ये जो application है मिल जाएगी। इस ऐप को install करो।

Application को ओपन करोगे सेम कुछ इस तरीके का इंटरफेस आएगा हमें trains के आइकॉन पर क्लिक करना है। अब जैसे हमने क्लिक किया है तो अब आप देखोगे कि कई सारी सर्विस यहाँ पर आ चुकी है। लेकिन इन सारी सर्विस को उसे करने के लिए आपके पास में जरूरी है एक IRCTC का यूजर अकाउंट होना।

अकाउंट क्रिएट process

Step 1: इसको क्रिएट करने के लिए सबसे पहले तो हमें यहाँ पर login का जो icon दिखाया गया है इस पर हमें क्लिक करना है। अब यहाँ पर आप सभी से user id, password एंटर करने के लिए बोला जाएगा। अब हमारे पास है नहीं तो यहां पर आपको ऑप्शन मिलेगा register user वाला तो हमें यहां पर रजिस्टर यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 2: अब यहां पर एक नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना जो यूजर नेम है यहां पर सेट करना है जिसमें कि ध्यान रखना है आपका यूजर नेम आपका नेम और कुछ नंबर्स को मिक्स करके एक यूनिक यूजर नेम बनाना है।

Step 3: इस सारे information को फिल अप करके captcha code enter करके submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हे। एक confirm information page open होगा उसे ok करना हे और जो email & फोन number select किए थे उस पर एक otp जाएगा उसे इंटर कर देना हे और email & mobile with OTP के ऊपर क्लिक करदेना हे।

Step 4: हमारा जो मोबाइल नंबर है email id वेरिफाई हो चुका है और हमारी जो यूजर इद है क्रिएट हो चुकी है लेकिन बाकी की कुछ information यहां पर पेंडिंग है जो कि आपको भरना जरूरी होगा। तो हम continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

अब यहाँ पर जैसे कि आपके बारे में कुछ बेसिक information मांगी जा रही है उसे फिल कर देना हे।

अब यहाँ पर इस फॉर्म को submit करने के लिए terms and conditions को accept करन हे, submit के टैब पर क्लिक करोगे। तो अब आप देखोगे कि फाइनल हमारी जो प्रोफाइल है पूरी तरीके से कंप्लीट हो चुकी है। अब ये जो user ID ओर password हमने सेट किया है इसको हम उसे करके अपना जो टिकट बुक है कर सकते हैं।

Login Process

Step 1: हमने यूजर इद अपनी सेट किया था। तो यहाँ पर हमने enter किया है इसके बाद में जो भी पासवर्ड हमने सेट किया था वह पासवर्ड यहाँ पर एंटर करेंगे और ये जो captcha code दिखाया गया है इसको फिल करेंगे और login की tab पर क्लिक करेंगे।

Step 2: उसके बाद ऐप का मोबाइल पे OTP आयेगा उसे फिल करदेना हे और verify ओटीपी के ऊपर क्लिक करदेना हे। उसके बाद न्यू pin क्रिएट करेंगे और submit के ऊपर क्लिक कर देना हे । इस जो पिन हे इस पिन ऐप जब बे इस ऐप को ओपन करेंगे इसका कम आयेगा।

Step 3: इस तरीके से आप देखोगे कि हमने IRCTC application के अंदर हमने अपना जो यूजर इद पासवर्ड है क्रिएट कर लिया है। इसके जरिए हम अपना या फिर अपने परिवार के कोई भी सदस्य के जो टिकट है उनको हम बुक कर सकते हैं।

टिकट book कैसे करना हे?

Step 1: यहां पर अब जैसे कि हमें टिकट को बुक करना है book ticket option पर हमने क्लिक किया है। यहाँ पर जो भी डिपार्चर आपका स्टेशन है सेलेक्ट करना है अराइवल स्टेशन को सेलेक्ट करना है इसके बाद में क्लास के सेक्शन में आकर के आप जिस भी क्लास की टिकट को बुक करना चाहते हो स्लीपर या फिर एसी क्लास आप यहाँ पर सेलेक्ट कर सकते हो।

Step 2: इसी के साथ में जनरल कोटा वाला ऑप्शन मिलता है जिसके अंदर आप देखोगे की तत्काल प्रीमियम तत्काल का भी ऑप्शन यहां पर दिया गया है। तो अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो यहां से आप सिलेक्शन कर सकते हो।

Step 3: जिस भी डेट में आप जर्नी करने वाले हो कई सारी डेट यहाँ पर रैंडम दिखाई गई है। आप इस कैलेंडर के ऑप्शन पर क्लिक करके। आप जो भी डिजायर्ड डेट है आपकी ट्रैवल की सेलेक्ट कर सकते हो।

किस क्लास की टिकट को बुक करना चाहते हो फिर आपको दिख जाएगा और इसके बाद में जो भी पैसेंजर डिटेल है यहाँ पर आपको एंटर करना है और यहाँ पर आप देखोगे कि हमारा जो टिकट है यहाँ पर बुक हो चुका है।

Conclusion

इन केस कभी भी टिकट को कैंसल करना है या फिर आपको अपने पएनआर का जो स्टेटस चेक करना है, ट्रेन का शेड्यूल देखना तो सारे ऑप्शन यहाँ पर दिए गए हैं। तो देखा आपने इस तरीके से हम आईआरसीटीसी पोर्टल का जो यूजर इद पासवर्ड है फ्यू मिन्यूट के अंदर खुद से ही क्रिएट कर सकते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version