Site icon sanvaadwala

IGN-16 हेलमेट भारत में लॉन्च, Ignyte का दावा—सुरक्षा स्तर बुलेटप्रूफ जैकेट जैसा

हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड के प्रीमियम ब्रांड Ignyte ने भारत में अपना नया मॉडल IGN-16 लॉन्च कर दिया है। यह हाफ-फेस हेलमेट न सिर्फ रेट्रो लुक में आता है, बल्कि इसमें सुरक्षा को लेकर भी कई अहम तकनीकी अपडेट किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह हेलमेट सुरक्षा के मामले में बुलेटप्रूफ जैकेट जैसी मजबूती देता है।


रेट्रो लुक के साथ आधुनिक सुरक्षा

IGN-16 को रेट्रो-प्रेरित डिजाइन में तैयार किया गया है, जो युवाओं को खासा पसंद आ सकता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका निर्माण—इसमें Kevlar Reinforcement और EPP मल्टी-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। ये दोनों तकनीकें मिलकर इसे एक मजबूत और टिकाऊ हेलमेट बनाती हैं।


क्या है तकनीकी खासियत?

IGN-16 हेलमेट में PC-ABS शेल और EPP लाइनर दिया गया है, जो टक्कर के समय झटकों को सोखने में मदद करता है और अपनी शेप को बरकरार रखता है। इससे हेलमेट को बार-बार इस्तेमाल के बावजूद बेहतर सुरक्षा मिलती है।

इसके अलावा, हेलमेट के अंदरूनी हिस्से को एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-एलर्जिक फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो ब्रीदेबल भी है। इसकी पैडिंग रिमूवेबल और वॉशेबल है, जिससे सफाई में भी आसानी होती है।


वाइजर और लॉकिंग सिस्टम

IGN-16 में UV प्रोटेक्टेड एंटी-स्क्रैच पॉलीकार्बोनेट वाइजर दिया गया है, जो Pinlock 30 एंटी-फॉग इनसर्ट के साथ आता है। इससे धुंध या बारिश में भी विज़न क्लियर बना रहता है। लॉकिंग के लिए इसमें Double D-Ring और Micrometric Buckle दोनों विकल्प दिए गए हैं, जिससे राइडर अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकता है।


सर्टिफिकेशन और कीमत

यह हेलमेट ISI (IS 4151:2015) और DOT (FMVSS 218 USA) दोनों सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसकी सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाता है। IGN-16 को 540mm से 620mm तक के साइज में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ₹5,999 रखी गई है। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।


कंपनी का क्या कहना है?

Ignyte के डायरेक्टर कशिश कपूर ने बताया कि “IGN-16 में इस्तेमाल की गई तकनीक राइडर्स को आत्मविश्वास और आराम दोनों देती है। यह मॉडल हमारी उस सोच को दर्शाता है जिसमें सुरक्षा और स्टाइल दोनों को बराबर महत्व दिया गया है।”


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version