Site icon sanvaadwala

HyperOS 3 भारत में लॉन्च के करीब, Xiaomi और Poco यूज़र्स का इंतजार खत्म होने वाला है

Xiaomi ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया सॉफ्टवेयर अपडेट HyperOS 3 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह अपडेट Android 16 पर आधारित है और फिलहाल चीन में कुछ डिवाइसेज़ पर पहले से उपलब्ध है। भारत में Xiaomi, Redmi और Poco यूज़र्स इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने फोन में बेहतर परफॉर्मेंस और नए AI फीचर्स की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

क्या है HyperOS 3?

HyperOS 3 को Xiaomi ने “फास्टर, स्मार्ट और सीमलेस” एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स शामिल हैं जो यूज़र इंटरफेस को ज्यादा सहज और इंटरैक्टिव बनाते हैं। सबसे खास है HyperIsland फीचर, जो Apple के Dynamic Island जैसा है। यह यूज़र को स्क्रीन के टॉप बार से ही कॉल डिटेल्स, चार्जिंग स्टेटस, म्यूजिक कंट्रोल्स और लाइव एक्टिविटी अपडेट्स एक्सेस करने की सुविधा देता है।

AI फीचर्स की बात करें तो…

HyperOS 3 में HyperAI नाम का एक पूरा AI टूलसेट शामिल है। इसमें स्मार्ट स्क्रीन रिकग्निशन, DeepThink मोड और राइटिंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं जो यूज़र की टोन और स्टाइल को समझकर टेक्स्ट एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, AI स्पीच रिकॉग्निशन रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन और समरी जनरेट करने में मदद करता है। Gallery Search फीचर तस्वीरों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर उन्हें ढूंढना आसान बनाता है।

किन डिवाइसेज़ को मिलेगा अपडेट?

Xiaomi ने अक्टूबर में HyperOS 3 का रोलआउट शुरू किया था। Xiaomi 15T Pro, Xiaomi 15T, Watch S4 और Smart Band 10 इस सॉफ्टवेयर के साथ पहले से ही आ रहे हैं। अक्टूबर और नवंबर के दौरान Xiaomi 15 सीरीज, Mix Flip, Redmi Note 14 सीरीज, Poco F7 और Poco X7 सीरीज को भी यह अपडेट मिलने की उम्मीद है।

नवंबर और दिसंबर में Xiaomi 14 सीरीज, Redmi Note 13 Pro, Redmi 15 और Redmi 14C तक यह अपडेट पहुंच सकता है। पुराने डिवाइस जैसे Xiaomi 13 सीरीज और Redmi Pad Pro 5G को HyperOS 3 मार्च 2026 तक मिलने की योजना है।

भारत में कब तक आएगा?

हालांकि Xiaomi ने भारत में HyperOS 3 की सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन कंपनी के X पोस्ट से साफ है कि यह अपडेट बहुत जल्द रोलआउट होने वाला है। यूज़र्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने डिवाइस की अपडेट सेटिंग्स पर नजर रखें और जैसे ही अपडेट उपलब्ध हो, उसे इंस्टॉल करें।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version