DigiLocker में आधार, पैन और अन्य दस्तावेज कैसे सेव करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज़ हर जगह जरूरी हो गए हैं। लेकिन हर बार इनकी फिजिकल कॉपी साथ रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में DigiLocker App एक आसान और सुरक्षित विकल्प बनकर सामने आया है।

यह ऐप भारत सरकार की Digital India पहल का हिस्सा है और इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा विकसित किया गया है। DigiLocker में आप अपने जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल रूप में स्टोर कर सकते हैं, जो फिजिकल कॉपी जितने ही वैध माने जाते हैं।

कैसे करें DigiLocker का इस्तेमाल?

अगर आप पहली बार DigiLocker का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में DigiLocker App को Google Play Store या App Store से डाउनलोड करें
  • ऐप ओपन करें और अपनी मनपसंद भाषा सेट करें – शुरुआत करें अपनी भाषा में!
  • Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करें
  • Aadhaar नंबर दर्ज करें और उसे वेरीफाई करें
  • एक 6 अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करें

डॉक्यूमेंट्स कैसे जोड़ें?

  • ऐप खोलें और “Issued Documents” सेक्शन पर क्लिक करें
  • विभाग चुनें—जैसे आधार के लिए UIDAI, पैन के लिए Income Tax Department
  • आधार या पैन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरें
  • “Get Document” पर टैप करें, और दस्तावेज़ सरकारी डेटाबेस से अपने आप जुड़ जाएंगे

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे जोड़ें?

  • “MoRTH” यानी सड़क परिवहन मंत्रालय को चुनें
  • लाइसेंस नंबर और अन्य जानकारी भरें
  • दस्तावेज़ Fetch होते ही “Issued Documents” में सेव हो जाएगा

मैनुअल डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें?

  • “Drive” सेक्शन में जाएं और ‘+’ आइकन पर टैप करें
  • अपने फोन से PDF या इमेज फाइल चुनें
  • डॉक्यूमेंट सेव करें

DigiLocker में सेव किए गए डॉक्यूमेंट्स को रेलवे, ट्रैफिक पुलिस और अन्य सरकारी विभाग कानूनी रूप से मान्यता देते हैं। आप ऐप में App Lock या बायोमैट्रिक लॉक भी इनेबल कर सकते हैं ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment