Site icon sanvaadwala

IRCTC पर Aadhaar लिंक करने का सबसे सरल तरीका, टिकट बुकिंग होगी बिना परेशानी

अगर आप रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं और IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो अब एक छोटा-सा अपडेट आपके लिए जरूरी हो गया है। रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत सुबह 8 से 10 बजे तक सिर्फ वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar से वेरिफाइड है।

इस नियम का मकसद फर्जी बुकिंग और एजेंटों द्वारा टिकट की हेराफेरी को रोकना है। यानी अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है, तो कन्फर्म टिकट मिलने में परेशानी हो सकती है।

क्या है नया नियम?

रेलवे ने साफ किया है कि सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक का स्लॉट अब सिर्फ Aadhaar Verified Users के लिए होगा। बाकी यूजर्स को टिकट बुक करने के लिए 10 बजे के बाद का इंतजार करना पड़ेगा।

इससे पहले टिकट बुकिंग सभी के लिए खुली रहती थी, लेकिन अब आधार लिंकिंग जरूरी हो गई है ताकि IRCTC Ticket Booking में पारदर्शिता बनी रहे।

कैसे करें Aadhaar लिंक?

आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले www.irctc.co.in पर जाएं और लॉग-इन करें
  2. ‘My Profile’ सेक्शन में जाएं
  3. यहां ‘Authenticate Aadhaar’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  4. अब अपना Aadhaar नंबर या Virtual ID दर्ज करें
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को भरें और Submit करें

बस इतना करने के बाद आपका अकाउंट Aadhaar Verified हो जाएगा और आप सुबह के स्लॉट में भी आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे।

क्यों जरूरी है यह लिंकिंग?


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version