Hero और Honda की बाइक बिक्री ने बनाया नया मुकाम, टू-व्हीलर मार्केट में दिखा जोरदार उछाल – टेक डेस्क

ऑटो डेस्क। अक्टूबर 2025 भारतीय दोपहिया वाहन उद्योग के लिए एक बेहद खास महीना रहा। फेस्टिव सीजन की खरीदारी, आसान फाइनेंस विकल्प और GST सुधारों के चलते इस महीने कुल 31.49 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। यह आंकड़ा पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 51% ज्यादा है। खास बात यह रही कि Hero MotoCorp और Honda ने इस ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान दिया।


Hero और Honda की बिक्री में जबरदस्त बढ़त

Hero MotoCorp ने अक्टूबर में 9,94,787 यूनिट्स बेचकर बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत की। पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 5,77,678 यूनिट्स बेची थीं। यानी एक साल में 72% से ज्यादा की ग्रोथ। Hero की नई लॉन्च Xtreme 160R ने भी ग्राहकों का ध्यान खींचा है, जिससे आने वाले महीनों में और बेहतर आंकड़े देखने को मिल सकते हैं।

Honda Two Wheelers ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने अक्टूबर 2025 में 8,21,976 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के मुकाबले 47% ज्यादा है। Honda की एक्टिवा और शाइन जैसे मॉडल्स की लगातार मांग बनी हुई है।


बाकी ब्रांड्स का प्रदर्शन

TVS Motor ने 5,58,075 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में करीब 58% ज्यादा है। Apache और Jupiter जैसे मॉडल्स की वजह से कंपनी ने हर सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

Bajaj Auto ने 3,23,713 यूनिट्स बेचीं, हालांकि बाजार हिस्सेदारी में थोड़ी गिरावट देखी गई। माना जा रहा है कि ग्राहक नए Chetak EV का इंतजार कर रहे हैं।

Royal Enfield और Suzuki ने भी अपने-अपने सेगमेंट में मजबूती दिखाई। Royal Enfield ने 1,44,615 यूनिट्स और Suzuki ने 1,35,715 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।


इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

EV सेगमेंट में Ather Energy ने 28,101 यूनिट्स बेचकर अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि Ola Electric की बिक्री में गिरावट आई और यह 16,036 यूनिट्स पर सिमट गई। वहीं Greaves Ampere ने 7,629 यूनिट्स के साथ अपनी पकड़ मजबूत की।


क्या कहता है कुल आंकड़ा?

अक्टूबर 2025 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 31,49,846 यूनिट्स रही, जो सितंबर 2025 की तुलना में 144% ज्यादा है। अप्रैल से अक्टूबर तक की कुल बिक्री 1.19 करोड़ यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 12.63% अधिक है।

यह भी पढ़ें- Vivo ने पेश किया 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन, MediaTek चिपसेट और डुअल रियर कैमरा के साथ – टेक डेस्क


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment