Site icon sanvaadwala

Kia Carens के CNG वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एमपीवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसी सेगमेंट में किआ ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय गाड़ी Kia Carens को CNG विकल्प के साथ पेश किया है। यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो बड़ी फैमिली कार चाहते हैं और साथ ही ईंधन खर्च को लेकर किफायती विकल्प ढूंढ रहे हैं।

Kia Carens Price

Carens CNG की एक्स-शोरूम कीमत 11.77 लाख रुपये रखी गई है। अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाए तो रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और अन्य चार्ज मिलाकर इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 13.62 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

दो लाख रुपये Down Payment के बाद EMI

अगर आप इस एमपीवी को खरीदने का मन बना रहे हैं और दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी की राशि यानी करीब 11.62 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस करानी होगी। सात साल की अवधि और 9% ब्याज दर पर यह लोन लेने पर आपकी हर महीने की EMI लगभग 18,705 रुपये होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी Car

सात साल तक EMI चुकाने के बाद आप लगभग 4.08 लाख रुपये ब्याज के रूप में देंगे। यानी एक्स-शोरूम, ऑन-रोड और ब्याज मिलाकर इस कार की कुल लागत करीब 17.71 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।

डिजाइन और फीचर्स

Carens का डिजाइन फैमिली-फ्रेंडली है। इसमें शार्क फिन एंटीना, हेलोजन हेडलैंप और टेललैंप, 15 और 16 इंच के टायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर में 12.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, पावर विंडो और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

सुरक्षा और इंजन

Carens में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, हिल असिस्ट और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन विकल्पों में Smartstream G1.5 T-GDi, Smartstream G1.5 और 1.5L CRDi डीजल शामिल हैं। CNG किट डीलरशिप स्तर पर आफ्टरमार्केट लोवाटो के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।

मुकाबला

भारतीय बाजार में Kia Carens CNG का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga CNG और Renault Triber जैसी एमपीवी से होता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version