Gold Purity Check: आपके गहने असली हैं या नकली? जानें सोने की शुद्धता परखने के 3 आसान तरीके

नई दिल्ली। सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, और ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके पास जो गहने हैं, वो असली हैं या नहीं (Gold Purity Check)। खासकर जब आप इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोना खरीदते हैं, तो उसकी शुद्धता परखना बेहद जरूरी हो जाता है।

भारत में हॉलमार्किंग अब अनिवार्य है, लेकिन कई बार पुराने गहनों या लोकल दुकानों से खरीदी गई ज्वेलरी की शुद्धता को लेकर संदेह बना रहता है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू तरीके हैं, जिनसे आप खुद जांच सकते हैं कि आपका सोना असली है या नकली।

1. विनेगर टेस्ट

अगर आपके पास कोई टेस्टिंग किट नहीं है, तो किचन में रखा सिरका काम आ सकता है। गहने पर कुछ बूंदें विनेगर की डालें। अगर सोना असली है, तो उसका रंग नहीं बदलेगा। नकली या मिश्रित धातु वाला सोना रंग बदल सकता है।

2. चुंबक से जांच

प्योर गोल्ड में मैग्नेटिक प्रॉपर्टी नहीं होती। अगर आपका गहना चुंबक से चिपकता है, तो उसमें दूसरी धातुएं मिली हो सकती हैं। यह तरीका आसान और तुरंत रिजल्ट देने वाला है।

3. एसिड टेस्ट

थोड़ा तकनीकी लेकिन भरोसेमंद तरीका है एसिड टेस्ट। नाइट्रिक एसिड प्योर गोल्ड पर असर नहीं करता, लेकिन अगर उसमें जिंक या कॉपर मिला है, तो रंग बदल सकता है। इसके लिए मार्केट में गोल्ड टेस्टिंग किट मिलती है।

अगर आप सोने की खरीदारी कर रहे हैं या पुराने गहनों की जांच करना चाहते हैं, तो ये तीन तरीके आपके काम आ सकते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment