FD Interest Rate: बुजुर्गों को इस बैंक में मिल रहा 8% से अधिक रिटर्न, साथ में गारंटी भी

अगर आप रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है। खासकर सीनियर सिटीजन के लिए, जहां गारंटीड रिटर्न और पूंजी की सुरक्षा सबसे अहम होती है। ऐसे में कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे हैं जो 5 साल की एफडी पर 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

कहां मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज?

पैसा बाजार के मुताबिक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 8.10% का ब्याज दे रहा है। यह दर मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मानी जा रही है। इसके अलावा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 8% ब्याज ऑफर कर रहा है।

FD पर कितनी सुरक्षा मिलती है?

स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लेकर अक्सर निवेशकों के मन में यह सवाल रहता है कि अगर बैंक बंद हो गया तो पैसा क्या सुरक्षित रहेगा? इसका जवाब है—हां। DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के तहत हर जमाकर्ता को ₹5 लाख तक की गारंटी मिलती है। यानी बैंक बंद होने की स्थिति में भी यह राशि सुरक्षित रहती है।

अन्य बैंकों की ब्याज दरें

बैंकब्याज दर (5 साल की FD)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक8.10%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक8.00%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक7.75%
उज्ज्वजीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक7.70%
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक7.50%
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक7.25%
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक7.00%
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक6.25%

अगर आप भी FD में निवेश की सोच रहे हैं, तो ब्याज दर के साथ-साथ बैंक की विश्वसनीयता और DICGC कवर को भी ध्यान में रखें।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment