Farmer Registry New Benefits: आज हम आपको किसान रजिस्ट्री कार्ड को लेकर एक नया अपडेट आ चूका है। इसके बारे में बताने वाले है। जी हाँ साथियों पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जोड़े हुए सभी किसानों के पास आज एक मैसेज ज़रूर आया है की इस महीने की अंतिम तारीख तक यानि की इस महीने की 31 तारीख तक अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड जरूर बनवा ले। अन्यथा आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें नहीं मिलेंगे।
फार्मर रजिस्ट्री ID Benefits
यानि की फार्मर रजिस्ट्री id है वो ज़रूर बनवा ले क्यूँकि जो केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल के 6 हज़ार रूपए तीन किश्तों के द्वारा दिए जा रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार की तरफ से जो साल के 3 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं, वो अब आपको फार्मर रजिस्ट्री id के द्वारा ही मिलेंगे।
यानि की जिस किसान का किसान रजिस्ट्री कार्ड बना होगा उसी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल के 6 हज़ार रुपए और राज्य सरकार की तरफ से जो 3 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं उन्हीं किसानों को मिलेंगे जिन किसान का किसान रजिस्ट्री कार्ड बना हुआ है।
साठ लाख ऐसी ज्यादा किसानों ने अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवा लिया है। फार्मर रजिस्ट्री id बनवा लिया है। यानि की लगभग 17 परसेंट से ज्यादा किसानों ने अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवा लिया है। तो इस महीने की अंतिम तारीख यानी की 31 तारीख तक अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड जरूर बनवा लें। इस तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है लेकिन हमें इकतीस तारीख तक अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवा लेना है।
फार्मर रजिस्ट्री ID कैसे बनाए
साथियों किसान रजिस्ट्री कार्ड बनना अब जल्द ही सीएससी सेंटर पर भी शुरू हो जाएगा। यानी कि अपने नजदीक जो भी common service centre है वहां से भी अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकेंगे। वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ ऐसी किसान रजिस्ट्री कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर आरोप शिविर लगाये जा रहे हैं।
अपनी तहसील में जिस भी ग्राम पंचायत में किसान रजिस्ट्री कार्ड बनाने का शिविर है वहाँ से हम अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बिल्कुल फ्री में बनवा सकते है।तो किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है।
फार्मर रजिस्ट्री ID क्यों बनाना जरूरी हे
अब हम आपको बताते हैं कि किसान रजिस्ट्री कार्ड क्यों बनाया जा रहा है। साथियों देश में जितने भी किसान है, जिस किसान के नाम ऐसी कृषि भूमि है, चाहे कुछ नम्बर किसान के नाम से एक बीघा जमीन हो, दो बीघा जमीन हो, एक हेक्टर हो, दो हेक्टर हो, पाँच हेक्टर हो, जितनी भी कृषि भूमि है।
यानि की जिस किसान के नाम से खेत की ज़मीन है उन सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री id बन रहा है। किसान रजिस्ट्री कार्ड बन रहा है और किसान रजिस्ट्री कार्ड बिल्कुल फ्री में बन रहा है। आने वाले समय में केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की जितनी भी सरकारी योजना है उन सभी योजनाओं का फायदा उन सभी योजनाओं की सब्सिडी किसान रजिस्ट्री कार्ड के दोबारा ही मिलेंगे। जो किसान किसान रजिस्ट्री कार्ड का एनरोलमेंट करवा लेगा उस किसान को ग्यारह नंबर का एक किसान रजिस्ट्री id मिलता है।
फार्मर रजिस्ट्री ID बनाने का मुख्या उद्देश्य
जिस किसान के नाम ऐसी कृषि भूमि है, खेत की ज़मीन है उस खेत की ज़मीन को कृषि भूमि को आधार कार्ड ऐसी लिंक किया जा रहा है ताकि किसान ऐसी जुड़ी हुई जो सरकारी योजना है उन सभी योजनाओं का लाभ किसान तक पहुँचे। अब हम आपको बताते है की ये किसान रजिस्ट्री कार्ड हम कहाँ से बनवा सकते हैं। साथियों आपकी जिस भी तहसील के अंतर्गत कृषि भूमि आती है आपका खेत जिस भी तहसील के अंतर्गत आता है उस तहसील में जहाँ पर भी कैंप हो वहां से आप अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकते हैं।
किसान रजिस्ट्री इद बनवाने के लिए आपके पास क्याक्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए
- आधार कार्ड कॉपी
- ऑल कृषि भूमि (land paper)
- आधार कार्ड में फोन नंबर लिंक होना चाहिए
तो किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवाने के लिए आपको इतने ही डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी।
रजिस्ट्री कार्ड कैसे बनेगा
सबसे पहले आपका ईकक किया जाता है। आधार कार्ड से ईकसी किया जाएगा। आधार कार्ड ऐसी जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और ईकक की जाएगी। ईसी होने के बाद में जो किसान का आधार कार्ड है वो सारे डाटा ऑनलाइन आ जायेंगे। साथ में पटवारी के द्वारा जो जिस किसान के नाम से कृषि भूमि है जो किसान अपना किसान रजिस्ट्री कार्ड बनवा रहा है उस किसान रजिस्ट्री कार्ड में एड किया जाएगा। उसके बाद में फॉर्म को सबमिट किया जाएगा और आपकी किसान रजिस्ट्री इद बन जाएगी।


आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी। उसके बाद में आपके डाटा को वेरिफाई किया जाएगा और अप्रूव किया जाएगा उसके बाद किसान रजिस्ट्री इद मिलेगी।
Conclusion
तो साथियों आज हमने आपको फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताया है। जिन किसानों ने किसान रजिस्ट्री कार्ड नहीं बनवाया है वो किसान इस महीने की इकतीस तारीख तक अपना किसान रजिस्ट्री इद ज़रूर बनवा ले ताकि आपको राज्य सरकार केंद्र सरकार की किसानों ऐसी जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ मिल सके। उम्मीद करते हैं दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। कुछ नया सीखने को जानने को जरूर मिला होगा।