Site icon sanvaadwala

ELSS vs PPF vs FD: निवेश के लिए कौन-सा विकल्प है ज्यादा फायदेमंद? जानें रिटर्न और फायदे की पूरी तुलना

अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि (ELSS vs PPF vs FD) में से कौन-सा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा, तो यह तुलना आपके काम आ सकती है।

तीनों विकल्प अलग-अलग जरूरतों और जोखिम प्रोफाइल के हिसाब से बनाए गए हैं। आइए एक-एक करके समझते हैं:

ELSS:

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जो शेयर बाजार में निवेश करती है। इसमें तीन साल का लॉक-इन होता है और सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है। रिटर्न की बात करें तो यह 11% से 15% तक जा सकता है, लेकिन इसमें बाजार जोखिम भी जुड़ा होता है।

PPF:

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी योजना है जिसमें 15 साल का लॉक-इन होता है। इसमें भी ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है और ब्याज दर फिलहाल 7.1% सालाना है। यह पूरी तरह सुरक्षित विकल्प है और रिटर्न टैक्स फ्री होता है।

FD:

फिक्स्ड डिपॉजिट बैंक द्वारा दी जाने वाली एक सुरक्षित स्कीम है। इसमें ब्याज दर 5.10% से 6.75% तक होती है। FD पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती और ब्याज पर टैक्स लगता है। लॉक-इन अवधि 5 साल या उससे अधिक हो सकती है।

पैरामीटरELSSFDPPF
लॉक-इन अवधि3 वर्ष5 वर्ष15 वर्ष
रिटर्न11%-15%5.10%-6.75%7.10%
जोखिम स्तरमध्यम-उच्चकमकम
टैक्स छूटउपलब्धनहींउपलब्ध

निवेश से पहले अपनी जरूरत, लक्ष्य और जोखिम लेने की क्षमता को जरूर समझें।



Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version