E Shram Card New App 2025:नया ई श्रम कार्ड app का क्या बेनिफिट के ओर इसे used कैसे करे
sanvaad wala
E Shram Card New App 2025: भारत सरकार ए श्रम कार्ड का नया app लॉन्च कर दिया हे। यदि आपका ए श्रम कार्ड बना हुआ हे तो आपको जल्दी अपने मोबाइल के अंदर ए श्रम कार्ड का इस app को जल्दी से download करना पड़ेगा। डाउनलोड करने के बाद आपको ए श्रम कार्ड का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा और benifit भी मिलने लग जाएगा। ये कौनसा app हे ओर आप इस install कैसे करे ऑल setting कैसे करे all details बताने वाला हु।
डाउनलोड process
Step 1: मोबाइल पर कोई भी ब्राउजर ओपन करके e Shram सर्च कर देना हे। पहला लिंक आयेगा इसे क्लिक कर देना हे।
Step 2: उसके बाद ए श्रम का ऑफिशल पोर्टल ओपन हो जाएगा। इस पोर्टल में scroll करके नीचे आना हे ओर e shram mobile app के नीचे google play का ऑप्शन मिलता हे इसके ऊपर क्लिक कर देना हे।
Step 3: उसके बाद आपके सामने ए श्रम का app ओपन हो कर आ जाएगा उसे install कर देना हे। होने के बाद ओपन कर देना हे।
Step 4: उसके बाद get started पर क्लिक कर देने हे। जैसे करेंगे आपके सामने 2 option मिलेगा login करने केलिए। Uan no ओर आधार कार्ड नंबर इस टू ऑप्शन मिलता हे।
Step 5: First आपका मोबाइल नंबर type करना हे ओर captcha code दल कर send otp पर क्लिक कर देना हे। उसके बाद otp type करना हे ओर captcha code दल कर verify पर क्लिक कर देना हे।
Step 6: उसके बाद आपको next पेज आपका आधार कार्ड नंबर ओर captcha code दल कर send otp पर क्लिक आकर देने हे। जो otp आयेगा उसे फिल करना हे ओर captcha कोड डाल कर verify पर क्लिक कर देना हे।
Step 7: जिसके बाद आप इस app में login हो जायेगे। उसके बाद आपको बहुत सारे service देखने को मिल जायेगे आपको all availble schemes के ऊपर क्लिक कर देना हे।
जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने all schemes ओपन हो कर आ जाएगा। जो scheme में apply कारण आहे उसे apply here पर क्लिक करके ऑल details फिल करके apply कर सकते हो।
Conclusion
इस type से आप न्यू ए श्रम कार्ड का न्यू आप का benifit ले सकते हो इसमें ओर भी बहुत सारा featuers देखने का मिलेगा इसका फायदा उठा सकते हो और भी कुछ भी पता कारण आहे तो आप मुझे comment कर सकते हो।
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से सम्बंधित आज आपको बाटूंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अंदर भारत सरकार के लक्ष्य के अनुसार 2,00,00,000 नए आवास जो है ग्रामीण क्षेत्र के अंदर बनाए जाने हैं । जीसको लेकर लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया हेतु survey प्रक्रिया जो …
नमस्कार साथियों, झारखंड राज्य मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के 9th और 10th installment से सम्बंधित आज आपको बताऊंगा की कब आयेगा । तो साथियों काफी समय तक इंतज़ार करने के बाद भी मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के लाभार्थियों को 9th और 10th installment का लाभ अभी तक उनके bank खाते में resive नहीं हुआ है। …
PM Awas Yojana List May 2025: प्रधानमंत्री आवास सूचना ग्रामीण 2025 26 की New List जारी कर दिया गया है। तो अगर आप भी ये नई list को चेक कर download करना चाहते हैं और उस लिस्ट में अपना नाम देखना चाह रहे हैं तो बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन चेक कर डाउंलोड कर …
साथियों फाइनली भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के खाते में पैसे transfer करने की जो प्रक्रिया है साथियों वो प्रारंभ कर दी गई। साथियों, उसी के तहत एक साथ 15,00,000 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र …
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2025-26 से संबंधित क्या new update आया हे में आपको बताऊंगा ।तो साथियों भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत जीतने भी लाभार्थियों का servey कराया गया था ।उसके बाद सभी लाभार्थियों को अब इस योजना के तहत जो पोर्टल है उसमें जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है …
My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.