Driving Licence Apply Online: लाइसेंस कैसे अप्लाई करे ऑनलाइन बिना RTO ऑफिस जाए न्यू अपडेट

Driving Licence Apply Online: अगर आपका अभी तक Driving Licence नहीं बना है तो अब आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि घर बैठे आप अपने mobile फोन या laptop से online एप्लाई करके ही अपना Driving Licence बना सकते हैं। इसका जो process है इसे RTO ने online कर दिया है। online ही दोस्तों आपका test भी होगा ठीक है। तो कैसे online Driving Licence बनाएंगे कैसे टेस्ट देना है। चलिए सब कुछ मैं आपको बता देता हूँ ।

कैसे Apply करना हे?

Step 1: Driving Licence ऑनलाइन एप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने mobile एक ब्राउजर को ओपन करना है टाइप करना है Parivahan Sewa और सर्च कर देना है आपके सामने यहां पर पहला link आ जाता है परिवहन सेवा का तो इसी लिंक के ऊपर click कर देना है।

Step 2: यहां पर दोस्तों आपको नीचे आना है यहां पर दिया है License Related Service आप यहां पर देख सकते हैं। तो यहां पर हमें Licence बनाने के लिए पहला वाला Service दिया है Driver & Learner Licence का तो इसी में दोस्तों आपको क्या करना है more के ऊपर click कर देना है।

Step 3: अब यहां पर आपको अपना state select करना है, आप जिस state में रहते हैं जिस स्टेट का लाइसेंस बनाना है। select करने के बाद यहाँ पर आप देखेंगे Licence से related कितने सारे अलग-अलग ऑप्शन दिए हुए हैं। तो यहाँ पर आपको “Apply for learner Licence” में click करदेना है।

Step 4: New इंटरफेस आयेगा उसे यहाँ पर आपको continue के ऊपर click कर देना है। अब यहां पर दोस्तों अगर आप पहली बार Licence बना रहे हैं तो आपको ये जो पहला वाला option है इसे select रखना है चंगे नहीं करना है, यहाँ पर submit कर देना है।

Step 5: आपको पहला वाला “Submit Via Aadhaar Authentication” select करके submit करदेना हे। उसके बाद एक from ओपन होगा उसे ऑल details fill कर देना हे। Aadhaar number ओर OTP टाइप करने के बाद यहां पर तीन check box हैं सभी पर click कर देंगे और नीचे Authenticate के ऊपर click कर देना है।

Step 6: इसपे click करते ही दोस्तों आपके आधार कार्ड से आपका पूरा डिटेल यहां पर आ जाता है जिसमें आपका नेम, डेट ओएफ बर्थ, फोटो सब कुछ आ जाता है और यही फोटो आपका जो है लाइसेंस पर प्रिंट होगा यहां पर दोस्तों आप देखेंगे address भी आ गया है तो आपको इसे प्रोसीड कर देना है।

Step 7: प्रोसीड करने के बाद आपके सामने जो मैं from है ये ओपन हो जाता है आप यहां पर देख सकते हैं अब ये from दोस्तों आपको भरना है बहुत से डिटेल आपके आधार कार्ड से automatic यहां पर फिल उप हो जाते हैं जिसमें आप यहां पर सबसे पहले अपना RTO office सेलेक्ट कर लेना हे।

  • Place of birth
  • Qualification
  • Landline number
  • Country birth
  • Blood group
  • Email ID

Step 8: नीचे आएंगे तो यहां पर present address आपके आधार कार्ड से आ जाता है अगर तहसील वगैरह select नहीं होगा तो खुद से आप यहां पर select कर लेना ठीक है जिसके बाद यहां पर परमानेंट एड्रेस भी आपके आधार कार्ड से आ जाता है। तो यहां पर आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आप इसे स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएंगे।

अब यहां पर दोस्तों आपको बताना है कि आप किसका लाइसेंस बनाना चाहते हैं?

  • 4 wheeler ( light motor vehicle)
  • 2 Wheel ( MCWOG ), ( MCWG )

Step 9: अगर आपने Driving School से Driving सीखा है तो इसपे आपको click करना होगा अगर नहीं सीखा है तो click मत करना, Send Declaration फॉर्म के ऊपर आप click कर देंगे आपके सामने Self Declaration फॉर्म आएगा इसमें कुछ क्वेस्चन पूछे जाते हैं Yes/No में इसका Answer यहां पर आपको देना है ठीक है तो हम यहां पर इसे read करके येस करना है उसके बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे और Submit कर देना है।

Step 10: ओके करने के बाद दोस्तों अगर आप accidental केस में अपने जो ऑर्गन्स है उसे Donate करना चाहते हैं तो इसे आप यहाँ पर Yes करेंगे नहीं तो आप इसे no कर देंगे आपके ऊपर डिपेंड करता है। जिसके बाद दोस्तों यहां पर अगर आपका आधार कार्ड का जो फोटो है वो लेटेस्ट है तो आपको यहां पर क्लिक कर देना है, ये जो कैप्चर कोड है इसे सही से आपको देखकर यहां पर टाइप करना है और नीचे submit वाले बटन पर click कर देना है।

अब यहां पर Congratulation लिखा हुआ आ जाएगा की आपका जो Application है वो submit successfully हो गया है अब आपको आगे का process करना है। यहां पर आपको नेक्स्ट कर देना है, यहां पर captcha कोड को डाल कर submit कर देना है।

Step 11: Submit लेने के बाद आप का सारा डिटेल्स आ जाता हे और इस फॉर्म को आप download करना चाहते हो तो print के ऊपर click कर सकते है। उसके बाद नीचे में ऐप को कुछ ऑप्शन मिलेगा जो बे कंप्लीट नहीं हे उसे कंप्लीट कर लेना हे। कंप्लीट करने के बाद प्रोसीड कर देना हे।

  • 3.Uplode photo
  • 5.Fee payment

प्रोसीड करने बाद न्यू फॉर्म ओपन होगा ऐप का फोटो आधार कार्ड में आ जाता हे आपको ऑनली signature uplod करना है।

Upload photo process

इस ऑप्शन को क्लिक करके नीचे आयेंगे आप को two option मिलेगा photo or signature आपको signature के ऑप्शन पर क्लिक करके अपलोड करदेना हे। करने के बाद “save photo & signature” पे क्लिक कर लेना हे।

उसके बाद ऐप को LL test देने केलिए click here के ऊपर क्लिक कर देना हे। Application number आ जाएगा generate OTP में click कर लेना । ओटीपी दल कर ऐप किस लैंगुएज में वीडियो को वॉच करना हे उसे सलेक्ट कर लेना हे। उसके बाद सबमिट करदेना हे। वीडियो को फुल वॉच करने के बाद कन्फर्म करके सबमिट करदेना हे।

Last Process

Click कर देना हे “proceed for LL test” आपको इस टेस्ट में पास होने के बाद जा कर ऐप का Licence बन जाता हे। इसका valid 6 month होता हे। 6 month के अंडर में आपको permanent licence हे उसे अप्लाई कर सकते हो।


  • IRCTC Religious Package: एक ही यात्रा में 11 पवित्र डेस्टिनेशन, रामायण सर्किट का किराया कितना?
    अगर आप रामायण से जुड़े पवित्र स्थलों की यात्रा एक ही सफर में करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज (IRCTC Religious Package) लेकर आया है। ‘श्री रामायण यात्रा’ नाम का यह टूर पैकेज 16 रात और 17 दिनों का है, जिसमें भारत और नेपाल के 11 प्रमुख धार्मिक स्थान शामिल किए गए …

    Read more

  • Cyclone Ditwah Update: तूफान प्रभावित देशों को एलन मस्क देंगे मुफ्त Starlink इंटरनेट
    साइक्लोन दित्वा (Cyclone Ditwah) ने इंडोनेशिया और श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है। लगातार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली और हजारों परिवारों को बेघर कर दिया। इस मुश्किल समय में दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में से एक एलन मस्क ने राहत की घोषणा की है। उनकी कंपनी Starlink …

    Read more

  • Google Pixel 10 कम कीमत पर खरीदने का मौका, 1 दिसंबर तक चल रही सेल
    अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और बजट को लेकर चिंतित हैं, तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। Google Pixel 10 अभी Amazon की ब्लैक फ्राइडे सेल में भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह सेल 1 दिसंबर तक चलेगी और इसमें Pixel 10 पर ₹10,000 से ज्यादा का …

    Read more

  • NPS Tier 1 vs Tier 2: जानें दोनों खातों का अंतर और निवेशकों के लिए फायदे
    राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) आज के समय में रिटायरमेंट प्लानिंग का एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है। यह एक स्वैच्छिक, बाजार-आधारित योजना है जिसे पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) संचालित करती है। इसमें निवेशक नियमित योगदान करके इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटीज में पैसा लगाते हैं और रिटायरमेंट के लिए एक कॉर्पस …

    Read more

  • Aadhaar Update: मिनटों में जानें कौन-सा मोबाइल नंबर है लिंक
    आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। चाहे बैंक अकाउंट खोलना हो, पैन कार्ड लिंक करना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या मोबाइल सिम वेरिफिकेशन करना हो—हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। इन सभी कामों के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय होना …

    Read more

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment