Site icon sanvaadwala

New NPCI DBT Link केसे करे Aadhar से| NPCI Link केसे करे Bank Account मैं|

DBT Link Online Kaise Kare | NPCI Link to Bank Account

BANK अकाउंट में आधार NPCI DBT लिंक नहीं है तो आप बिना बैंक के जाए घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन ही अपने बैंक अकाउंट में आधार एनपीसीआई डीबीटी को लिंक कर सकते हैं।

State Bank of India से लेकर Bank of Baroda तक यानि की किसी भी बैंक में आपका अकाउंट क्यों ना हो आसानी से घर बैठे ही आधार NPCI DBT को आप लिंक कर सकते हैं वो भी आधार OTP से।

ठीक है तो कैसे दोस्तों अपने बैंक अकाउंट में आधार एनपीसीआई डीबीटी लिंक करेंगे। चलिए मैं आपको बता देता हूं।

Step By Step

Step 1: दोस्तों बैंक अकाउंट में आधार NPCI DBT को लिंक करने के लिए सबसे पहले आप क्या करेंगे अपने मोबाइल के अंदर कोई भी एक Chrome Browser को ओपन कर लेंगे ठीक है ।और यहां पर सर्च के ऊपर click कर देना है यहां पर NPCI टाइप करना है और सर्च कर देना है ।

Step 2: जिसके बाद आप देखेंगे पहला लिंक आ जाएगा NPCI का तो इसी लिंक के ऊपर आपको click कर देना है। जिसके बाद NPCI का जो पोर्टल इस प्रकार से आपके सामने ओपन हो कर आ जाता है।

Step 3: यहाँ पर आपको नीचे चले आना है। यहाँ पर आप देखेंगे सबसे ऊपर दिया है consumer, consumer के आगे प्लस के ऊपर click करेंगे।

Step 4: अब यहाँ पर दोस्तों कई option ओपन हो जाते हैं। सबसे लास्ट में आप देखेंगे यहां पर दिया है “भारत आधार सीडिंग इनेबल” इसी के ऊपर आपको click कर देना है। इसके बाद दोस्तों इस प्रकार से आपके सामने इंटरफेस आ जाता है। यहां पर तीन लाइन के ऊपर click करेंगे, अब यहां पर आप देखेंगे आपको NPCI के पाँच अलग-अलग जो service हैं वो यहां पर देखने को मिल जाते हैं यहीं से दोस्तों आप अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI DBT को लिंक भी कर सकते हैं।

Step 6: Change करना चाहे तो change भी कर सकते हैं ठीक है लेकिन ये सब करने से पहले आपको ये चेक करना होगा कि आपके बैंक अकाउंट में आधार NPCI DBT पहले से लिंक है या फिर नहीं है तो ये चेक करने के लिए दोस्तों यहां पर दिया है Aadhaar mapped status तो इसी के ऊपर आपको click कर देना है।

Step 7: इस पर click करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर यहां पर टाइप करेंगे। ये जो कैप्चर कोड है इसे आपको नीचे यहाँ पर टाइप करना है और चेक स्टेटस के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उसपे एक OTP जाएगा वो OTP यहाँ पर टाइप करके confirm के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद दोस्तों यहां पर आप देखेंगे आधार मैप स्टेटस आपके सामने ओपन हो कर आ जाता है। यहाँ पर आपका जो आधार कार्ड नंबर है वो देखने को मिल जाएगा ।

Step 8: और यहाँ पर मैपिंग स्टेट में आप देखेंगे enable for DBT दिखा रहा है यानी कि हमारा जो है इब हो रखा है डीबीटी हमारा लिंक हो रखा है। कौन से बैंक में लिंक है बैंक का नाम यहाँ पर दिया हुआ है। कब लिंक हुआ था वो सब यहाँ पर आपको देखने को मिल जाता है। यानि की सारी चीज़ें यहाँ पर हमारा अपडेट है पहले से लिंक है तो अगर आपके भी बैंक अकाउंट में यहाँ पर पहले से लिंक है तो आप change करना चाहे तो change भी कर सकते हैं या फिर अगर मान लीजिए लिंक नहीं है।

Step 9: आप जो है नया लिंक करना चाहते हैं अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI DBT को तो आसानी से online ही लिंक कर सकते हैं ठीक है तो लिंक करने के लिए या फिर change करने के लिए आपको क्या करना होगा यहां पर होम का बटन दिया है।

Step 10: इसी होम के ऊपर आपको click कर देना है इस पर click करेंगे तो यहां पर कई option आ जाते हैं जैसा कि आप देख सकते हैं तो यहां पर दूसरे नंबर पर option दिया है आधार सीडिंग डी सीडिंग तो इसी के ऊपर आपको click कर देना है।

Step 12: इस पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको conform के ऊपर click कर देना है। जैसे आप conform के ऊपर click करेंगे आपके सामने रिक्वेस्ट फोर आधार सीडिंग डी सीडिंग का जो फॉर्म है ये ओपन हो कर आ जाता है। यही फॉर्म दोस्तों हमें भरना है ठीक है?

Last Step & End

तो सबसे पहले यहां पर क्या फिल उप करेंगे आप अपना आधार कार्ड नंबर यहाँ पर बॉक्स के अंदर फिल उप कर देंगे। जिसके बाद यहां पर रिक्वेस्ट फोर आधार seeding या फिर डी seeding किसके लिए आप रिक्वेस्ट कर रहे हैं। तो हम दोस्तों रिक्वेस्ट कर रहे हैं सीडिंग यानी की अगर आप लिंक करना चाह रहे हैं अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI DBT तो आप यहां पर सीडिंग को सेलेक्ट कर देंगे ।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version