Site icon sanvaadwala

Cloudflare की गड़बड़ी से X समेत कई प्लेटफॉर्म हुए बंद, आखिर ये करता क्या है?

मंगलवार को इंटरनेट पर अचानक कई बड़ी वेबसाइट्स का एक्सेस रुक गया। X (पहले Twitter), ChatGPT, Canva और Truth Social जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स को “Cloudflare Error” मैसेज दिखने लगा। इस आउटेज ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि Cloudflare आखिर करता क्या है और इसकी गड़बड़ी से इतने सारे प्लेटफॉर्म्स एक साथ कैसे प्रभावित हो सकते हैं।

Cloudflare क्या करता है?

Cloudflare एक वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो वेबसाइट्स को तेज़, सुरक्षित और स्थिर बनाए रखने के लिए बैकग्राउंड में काम करती है। यह कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN), DNS सर्विस, और सिक्योरिटी लेयर जैसी सेवाएं देती है। जब कोई वेबसाइट Cloudflare से जुड़ी होती है, तो उसका डेटा यूज़र तक Cloudflare के सर्वर के ज़रिए पहुंचता है। इससे वेबसाइट तेज़ लोड होती है और साइबर अटैक्स से भी सुरक्षित रहती है।

आउटेज का असर कैसे पड़ा?

18 नवंबर को Cloudflare में आई तकनीकी गड़बड़ी ने कई वेबसाइट्स को एक साथ प्रभावित किया। यूज़र्स को “Error 500” जैसे मैसेज दिखने लगे, जो सर्वर-साइड समस्या को दर्शाता है। Cloudflare ने बाद में बताया कि उन्होंने समस्या की पहचान कर ली है और ग्लोबल स्तर पर फिक्सेस लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्यों आई इतनी बड़ी रुकावट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार की गड़बड़ी Cloudflare के सपोर्ट पोर्टल प्रोवाइडर से शुरू हुई थी, जो बाद में पूरे नेटवर्क में फैल गई। Cloudflare का नेटवर्क इतना बड़ा है कि जब इसमें कोई रुकावट आती है, तो लाखों वेबसाइट्स एक साथ प्रभावित हो सकती हैं। यही वजह है कि X, ChatGPT और Canva जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स भी डाउन हो गए।

Cloudflare की ताकत और कमजोरी

Cloudflare खुद को दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क्स में से एक मानता है। इसके क्लाइंट्स में ब्लॉगर्स से लेकर बड़े बिजनेस और सरकारी वेबसाइट्स तक शामिल हैं। इसका सबसे अहम काम है वेबसाइट्स को ऑनलाइन बनाए रखना, खासकर तब जब उन पर अचानक बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ जाए या DDoS अटैक हो।

लेकिन इसकी कमजोरी यह है कि जब Cloudflare में कोई गड़बड़ी आती है, तो इसका असर एक साथ कई प्लेटफॉर्म्स पर पड़ता है। यह घटना बताती है कि आज का इंटरनेट कुछ गिने-चुने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स पर कितना निर्भर हो गया है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version