बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।शेयर बाजार (Share Market Update) में लंबे समय बाद एक सरकारी बैंक के शेयर ने नया मुकाम हासिल किया है। बात हो रही है केनरा बैंक की, जिसके शेयर 14 साल बाद 134 रुपये के पार पहुंच गए हैं। साल 2011 में इसका भाव करीब 130 रुपये था, और अब यह लेवल फिर से पार हुआ है।
कोरोना काल में यह शेयर 14 रुपये तक गिर गया था। लेकिन बीते पांच सालों में इसमें लगातार तेजी देखने को मिली है। 2020 से लेकर अब तक हर साल इसने डबल डिजिट रिटर्न दिया है।
- 2020 में 44% गिरावट
- 2021 में 55% रिटर्न
- 2022 में 66% रिटर्न
- 2023 में 31% रिटर्न
- 2024 में 14% रिटर्न
- 2025 में अब तक 32% रिटर्न
तिमाही नतीजों का असर
30 अक्टूबर को केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने ₹4,774 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 19% ज्यादा है।
हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम में 2% की गिरावट आई है, लेकिन एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। नेट एनपीए 0.99% से घटकर 0.54% और ग्रॉस एनपीए 3.73% से घटकर 2.35% पर आ गया है।
निवेशकों के लिए संकेत
शेयर ने 14 साल बाद पुराने स्तर को पार किया है, लेकिन अभी भी ऑल टाइम हाई से करीब 32 रुपये नीचे है। अगर बैंक की ग्रोथ और एसेट क्वालिटी ऐसे ही बनी रही, तो आने वाले महीनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

