Can I download my PAN card pdf 2025: Pan card को PDF मे केसे अप्ना मोबाइल के मे download कर सकते है, अपको मे बतेने वाला हु। आप कोई दुकान जने की जरुरत नाही हे आप सिर्फ अपने मोबाइल पर न्यू वेबसाइट को जा कर download कर सकते है। केसे कारोगे प्र नाय process क्या है सरे बाद बतौगा।
Download process
First आपके mobile पर कोई भी browser ओपन करना हे ओर सर्च करदेना हे “Pan Card Download” ।
जैसे सर्च करोगे आपके सामने 2 type का लिंक मिलेगा फर्स्ट NSDL ओर सेकंड UTIITSL, अपने जिस में बनाया होगा उस लिंक पर क्लिक कर देना हे। आपके पान कार्ड के बैक साइड में लिखा होगा आपका पान कार्ड किस में बनाया हुआ हे।
NSDL पान कार्ड process
आपको nsdl के लिंक पर क्लिक कर देना हे। जैसे क्लिक करोगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।इसमें जो भी डिटेल्स देने को बल रहा हे उसे दे देना हे।
सारे details देने के बाद आप नीचे आयेगे और चेक बांस में क्लिक करके submit के option पर क्लिक कर देना हे।
जैसे क्लिक करोगे आपका पान कार्ड का all details आ जाएगा, आपको नीचे otp ऑप्शन में both option को लॉक कर देना हे। इसके बाद चेक बांस में टिक देना हे ओर generate OTP पर क्लिक कर देना हे।
उसके बाद आपके मोबाइल पर otp आयेगा उसे इस बांस में फिल करके validate के ऑप्शन में क्लिक कर देना हे। जैसे क्लिक करोगे नेस्ट पेज में नीचे continue with paid e pan download पर क्लिक कर देना हे।
जैसेबक्लिक करोगे आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा, आपको जिस में पेमेंट करना हे उसे select करके 8 रुपेश का पेमेंट कर दें हे।
पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपको continue पर क्लिक कर देना हे, उसके बाद न्यू ऑप्शन आयेगा generate and print payment receipt उसके ऊपर क्लिक कर देना हे।
जैसे क्लिक करोगे आपके सामने recept का pdf आ जाएगा और आपका जो पान कार्ड pdf हे ओ आपके emil id में सेंट कर दिया गया हे। आप अपने ईमेल को चेक कर सकते हो, जो email पान card बनते हुआ डाले थे।
आपके email पर जैसे इस पान कार्ड को download करने केलिए गाओगे उसे एक password लगा होगा, इस password आपका date of birth हे।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ (Meesho IPO) 3 दिसंबर को खुला था और आज यानी 5 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। यह निवेशकों के लिए आखिरी मौका है कि वे इस इश्यू में आवेदन कर सकें। खास बात यह है कि ग्रे …
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार लोकप्रिय हो रहा है। इसी सेगमेंट में Kia ने अपनी नई SUV Syros को पेश किया है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल SUV खरीदना चाहते हैं। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं और …
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक बुधवार से शुरू हुई थी और आज शुक्रवार को इसके फैसले सामने आएंगे। निवेशकों, बैंकों और आम लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या आरबीआई रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती करेगा या …
मोबाइल नंबर अब सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग का हिस्सा बन चुका है। कई लोग चाहते हैं कि उनका नंबर याद रखने में आसान हो या उसमें कोई खास पैटर्न हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio ने अपनी Choice Number सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स आसानी से ऑनलाइन …
टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल की सबसे बड़ी शुरुआत CES (Consumer Electronics Show) से होती है। लेकिन इस बार CES 2026 से पहले ही Samsung अपने यूजर्स को एक खास झलक दिखाने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना एनुअल प्रीव्यू इवेंट ‘The First Look’ 4 जनवरी को शाम 7:00 बजे …
My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.