Birth certificate Apply Online 2025: Birth certificate केलिए online कैसे apply करना हे, इस केलिए गवर्मेंट न्यू पोर्टल आ चुका हे। आपका जो बर्थ certificate हे किसी बे एज में बना सकते हो। जो बे पुराना पोर्टल था उसमें आपको 21 दिन के अंडर में बर्थ registration करना पड़ता था। लेकिन न्यू पोर्टल में 1 साल के लेकर 15 साल above चाइल्ड का बर्थ सर्टिफिकेट बना सकते हो। क्या कुछ information देना हे सारे बात बताने वाला हु।
इस न्यू वेबसाइट में ऐप कैसे easy तरीके से अपना चाइल्ड का बर्थ certificate बना सकते हो सारे information देने वाला हे क्या document लगेगा फर्स्ट बता देता हु क्यों कि आप बाहर में जाकर ने अप्लाई कर सकते हो।
- Aadhaar Card
- Pan card
- Voter ID
कैसे birth certificate अप्लाई करना हे ?
Step 1: आपका मोबाइल में chrome browser open करके “CRSORGI” सर्च कर लेना हे। Direct Click
Step 2: CRSORGI का न्यू official पेज ओपन हो जाएगा। सबसे पहले login के ऊपर click करके “Sing up” करदेना हे। ऑल details देने के बाद आप के registration हो जायेगा।

Step 3: उसके बाद login में क्लिक करके आप जिस बे mobile number से registration किए थे उसे फिल करके captcha code फिल करदेना और login पे क्लिक करदेना।
Step 4: उसके बाद हम पोर्टल के dashboard में आ जाए ga जिसमें 3 option मिलेगा birth, death, still birth option शो होगा। हमको एक न्यू बर्थ certificate बनानी हे तो हम “birth” ऑप्शन में क्लिक करके “report birth” पे क्लिक करदेना हे।


Step 5: न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें 4 from स्टेप दिया गया हे उसे full कर देना हे। इसके बाद आपका बर्थ certificate generate हो जाएगा।
फॉर्म फिलिप प्रोसेस (from fillup process)
First from: इस फर्स्ट फ्रॉम में फर्स्ट state select करदेना हे उसके बाद अपने आप आपका ऑल information fill हो जाएगा। उसके बाद “child information” all फिलिप कर देना हे।
“नेक्स्ट सेक्शन जाने से पहले इसका चेक box में ऑनली जिस बचा का नाम नहीं दिया हुआ हे o चेक करेंगे”
नाम नहीं दिया हुआ हे तो पिता का नाम नहीं तो मामा का नाम दे सकते हो। चाइल्ड information देने के बाद पिता का details दे देना हे।
- Address of parents at the time of the child
- Parmanent address of parents
ऑल information देने के बाद जो “registration unit” select करके next ऑप्शन में क्लिक कर देना हे। फर्स्ट फ्रॉम complete।
Second from: इस फॉर्म में आपको मदर जब गर्भवती था उसका निवास स्तन address क्या था । आपका कोई present address नहीं था तो आप “check option” click कर सकते हो।
- उसके बाद
- Father information (full fillup)
- Mother information (full fillup)
उसके बाद “other information” में बचा का मदर marriage age बताना है, सेकंड option में बचा जब हुआ था तवी मदर का age क्या था। उसके बाद total बचा कितना हे उसे फिल करके जो बे ओर information देने को बल रहा हे फिल करने के बाद next कर देना हे।
Third page: इस पेज में हम जितने information दिए हे उस सारे details आ जाए गा उसे थोड़ा मिला देना हे उसके बाद next करदेना है।
Forth page: इस पेज में ऑनली ऐप किस language में इस बर्थ certificate को लेना चाहिए हो उसे फिल करके submit के ऊपर क्लिक कर देना हे। Select “both”, submit करने के बाद 10 रुपेश का payment करदेना हे। उसके बाद ऐप का बर्थ certificate बन जाएगा।
कनक्लूजन
Payment successful करने के बाद गवर्मेंट के पास approve केलिए चले जाएगा। अप्रूव होने के बाद सार्टिफिकेट का फाइल ईमेल में चले आयेगा ref. number XXXXXXXXX के साथ। इस सर्टिफिकेट अप्लाई के regrading खींच पता करना हे तो कमेंट कर सकते हो।