Assam Gunotsav Result Public: रिजल्ट ऐसे चेक करे ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट में

Assam Gunotsav 2025 शिक्षा मूल्यांकन के नतीजे आज, 27 march को ऑफिशल वेबसाइट gunotsav2025.in पर घोषित किए जाने वाला हे। Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma, Guwahati में Sankaradeva Kalakshetra में आयोजित एक समारोह में नतीजों की घोषणा करेंगे कि कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने 2024 Gunotsav मूल्यांकन में A+ grade हासिल करने वाले 11,594 school को मान्यता देगे। समारोह में आरोहण योजना के तहत 4,320 छात्रों को table वितरित किए गए और समग्र शिक्षा, असम को ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

परिणाम घोषणा के अतिरिक्त, इस कार्यक्रम में निम्नलिखित बातें शामिल हैं:

  • आरोहन योजना के तहत 4,320 छात्रों को tablet वितरित किए गए।
  • समग्र शिक्षा, असम को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन प्रदान किया गया

इस स्टेप को फॉलो करके ऐप अपना Gunotsav 2025 Results चेक कर सकते हो 2 मिनिट में।

Step 1: फर्स्ट ऐप अपना मोबाइल से एक browser open करके gunotsav2025.in सर्च कर देना हे।

Step 2: अपने इसका मैं dashboard पे चले आयेगे आपको “Gunotsav Result 2025” नीचे आ रहा होगा उसे क्लिक कर देना हे।

Step 3: उसके बाद आपको login करने केलिए कुछ इनफॉर्मेशन देने को बोलेगा उसे दे देना हे (School Code/ Other information details)

Step 4: जैसे ऐप login ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने result शो हो जाएगा। आपको क्या करना हे उसे download करके रख देना हे।

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment