Apple ने पेश किया नया Liquid Glass डिजाइन ऑप्शन, जानें इस अपडेट में क्या है खास

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.1 अपडेट जारी किया है, जिसमें इंटरफेस से लेकर ऐप्स तक कई छोटे लेकिन असरदार बदलाव किए गए हैं। इस अपडेट का सबसे बड़ा फोकस है नया Liquid Glass डिजाइन ऑप्शन, जो अब पहले से ज्यादा कंट्रोल और विज़ुअल क्लैरिटी देता है।

Liquid Glass में आया नया विज़ुअल कंट्रोल

iOS 26 के साथ Apple ने पहली बार Liquid Glass UI पेश किया था, जिसमें इंटरफेस काफी ट्रांसपेरेंट दिखता था। हालांकि कुछ यूजर्स ने इसकी readability को लेकर फीडबैक दिया था। अब iOS 26.1 में Apple ने दो नए विज़ुअल स्टाइल्स जोड़े हैं—Clear और Tinted

Clear में वही ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है, जबकि Tinted में एक हल्की फ्रॉस्टेड लेयर जुड़ जाती है जिससे टेक्स्ट और आइकन ज्यादा साफ नजर आते हैं। यह बदलाव खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो इंटरफेस की clarity को प्राथमिकता देते हैं।

Apple Music और AirPods में भी बदलाव

iOS 26.1 सिर्फ डिजाइन तक सीमित नहीं है। Apple Music ऐप में अब एक नया MiniPlayer Swipe Gesture जोड़ा गया है। इससे यूजर्स बिना ऐप को फुल ओपन किए गानों को स्विच कर सकते हैं।

वहीं AirPods Live Translation फीचर को अब और भाषाओं का सपोर्ट मिला है, जिसमें Chinese, Japanese, Korean और Italian शामिल हैं। यह फीचर खास तौर पर ट्रैवलर्स और मल्टी-लैंग्वेज यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

Fitness ऐप और FaceTime कॉल्स में सुधार

जो यूजर्स अपने वर्कआउट को ट्रैक करते हैं, उनके लिए Fitness ऐप में अब मैन्युअल लॉगिंग का विकल्प आ गया है। इससे एक्सरसाइज डेटा ज्यादा सटीक तरीके से सेव किया जा सकता है।

FaceTime कॉल्स की ऑडियो क्वालिटी भी अब बेहतर हो गई है, खासकर उन हालातों में जब नेटवर्क कमजोर होता है।

कैसे करें अपडेट

अगर आप iPhone यूजर हैं और iOS 26.1 इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो बस Settings > General > Software Update में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह अपडेट उन यूजर्स के लिए खास है जो इंटरफेस की विज़ुअल क्वालिटी, ऐप कंट्रोल और डिवाइस एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment