Site icon sanvaadwala

Apple 2026 से iPhone लॉन्च पैटर्न करेगा रिवाइज, जानें किस महीने कौन-सा मॉडल आएगा

Apple अब हर साल सिर्फ सितंबर में iPhone लॉन्च करने की बजाय दो अलग-अलग इवेंट्स की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 से कंपनी अपने iPhone लॉन्च पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के पीछे वजह है मौजूदा टाइमलाइन का दबाव और पूरे साल रेवेन्यू बढ़ाने के सीमित मौके।

दो हिस्सों में बंटेगा iPhone लॉन्च कैलेंडर

Apple अब साल में दो बार iPhone लॉन्च करेगा। पहला इवेंट सितंबर में होगा, जिसमें फ्लैगशिप मॉडल्स जैसे iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max, iPhone Fold और iPhone Air 2 पेश किए जाएंगे। दूसरा इवेंट स्प्रिंग सीजन में होगा, जिसमें iPhone 18 और iPhone 18e जैसे बजट फ्रेंडली मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे।

लॉन्च टाइमलाइन: कौन-सा मॉडल कब आएगा?

सितंबर 2026 में लॉन्च होने वाले मॉडल्स:

स्प्रिंग 2027 में लॉन्च होने वाले मॉडल्स:

इस तरह Apple हर साल 5 से 6 नए iPhone मॉडल्स लॉन्च करेगा, जिससे यूज़र्स को पूरे साल नए विकल्प मिलते रहेंगे।

क्यों कर रहा है Apple यह बदलाव?

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple की मौजूदा लॉन्च स्ट्रैटेजी अब कंपनी के लिए बोझ बनती जा रही है। हर साल एक ही समय पर सारे मॉडल्स लॉन्च करने से रेवेन्यू का ग्राफ सीमित रहता है। दो इवेंट्स में लॉन्च करने से कंपनी को सालभर मार्केट में एक्टिव बने रहने का मौका मिलेगा और यूज़र्स को भी समय-समय पर नए मॉडल्स देखने को मिलेंगे।

क्या बदल जाएगा यूज़र एक्सपीरियंस?

इस बदलाव से यूज़र्स को ज्यादा विकल्प और बेहतर टाइमिंग मिलेगी। जो लोग फ्लैगशिप फीचर्स चाहते हैं, वे सितंबर में अपग्रेड कर सकते हैं। वहीं जो बजट में नया iPhone लेना चाहते हैं, उनके लिए स्प्रिंग लॉन्च एक अच्छा मौका होगा। साथ ही, Apple की यह रणनीति Android ब्रांड्स की तरह सालभर मार्केट में बने रहने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा सकती है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version