Site icon sanvaadwala

APAAR ID Card Student: अपार कार्ड क्या हे इसे कैसे बनाए ऑनलाइन में न्यू अपडेट

Apaar ID Card Student New

APAAR ID Card Student: दोस्तों अगर आप एक student हैं या फिर आपके घर में कोई student है तो गवर्नमेंट की तरफ से बहुत ही big update आ गया है कि सभी student को अब अपना APAAR ID Card बनाना होगा। कहीं पर भी आप school, college, university में कहीं पर भी आप पढ़ाई कर रहे हैं, आपको अपना APAAR ID Card जल्द से जल्द बनाना पड़ेगा।

और इसी APAAR ID Card से आपका कहीं पर भी admission होगा या फिर हर जगह। आपको अपना APAAR ID Card देना पड़ेगा और ये APAAR ID Card आप घर बैठे फोन से सिर्फ दो minutes में बना सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Step 1: सबसे पहले मोबाइल में जो Play Store हे उसे ओपन करना हे और search करना हे Digilocker, आपके सामने digilocker का ऐप आ जाएगा और इस ऐप government of India का हे उसे install कर देना हे।

Step 2: उसके बाद ओपन कर लेना हे और अपना जो भी language हे उसे select करके continue पर क्लिक कर देना हे। उसके बाद let’s Go के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हे।

Step 3: उसके बाद आप इसका home पेज में आ जायेगे आपको आपको registration केलिए नीचे जो get started पर क्लिक करदेना हे।

जैसे ऐप get started पर क्लिक करेंगे उसके बाद login पेज ओपन होगा, login करने केलिए आपका मोबाइल नंबर टाइप करके continue पर click कर देना हे। उसके बाद आपको कुछ information देना को बोलेगा उसे फुल करके registration कर देना हे।

Step 1: same प्रोसेस रहेगा, registration के बाद दुबारा app को ओपन करके login section में आ कर मोबाइल नंबर दल कर continue करना हे।

Step 2: उसके बाद आपको 6 digit का security pin enter करने को बोलेगा, आप जो registration करते टाइम जो अपने pin सेट किया होगा उसे इंटर करके verify पर click कर देना हे।

Step 3: उसके बाद आपका मोबाइल number पर OTP आयेगा उसे enter करना हे और verify option पर क्लिक कर देना हे। जैसे आप करोगे आप digilocker app में login हो जाओगे।

Dashboard में आने के बाद search बटन पर क्लिक करके Apaar ID search कर देना हे, आपके सामने Apaar/ABC ID Card option आ जाएगा उस क्लिक कर देना हे।

क्लिक करने के बाद एक from ओपन होगा जिसमें आपको ऑल details फिल करदेना हे और get document पर क्लिक कर देना हे।

जैसे आप क्लिक करेंगे app में एक new पेज ओपन होगा आपको first में आपका Apaar ID Card देखने को मिल जाएगा। आपका अपार कार्ड successful create हो जाएगा।

Download करना हो नहीं तो देखना हो कार्ड को, आप को जो Apaar ID Card मिल रहा हे उसके साइड में थ्री डॉट देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करदेना हे।

उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएगा आपको view pdf पर क्लिक करदेना हे।

उसके बाद आपका Apaar ID Card देखने को मिल जाएगा आपको Download करना हे तो इस pdf के नीचे Download का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करके Download कर सकते हो।

तो ये सिंपल सा आसान तरीका है दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन से ही अपना जो Apaar ID Card है। उसे बनाकर Download कर सकते हैं अगर आप एक student है या फिर आपके घर में कोई भी बच्चा student है तो उसके लिए दोस्तों आप उसका जो है Apaar ID Card इसी तरीके से बना सकते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version