Site icon sanvaadwala

Aadhar Card Name Update: आधार कार्ड में father & husband नेम अपडेट कैसे करे

Aadhar Card Name Update

Aadhar Card Name Update: दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में father नेम गलत है या फिर husband नेम गलत है या फिर address ही गलत है और आप इसे ठीक करना चाहते हैं, सही करना चाहते हैं बिना आधार सेवा केंद्र जाए घर बैठे online ।मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऑनलाइन सिर्फ दो minutes में अपने आधार कार्ड में अगर फादर नेम गलत है।

तो उसे सही कर सकते हैं husband नेम गलत है तो उसे सही कर सकते हैं या फिर address ही गलत है तो उसे दोस्तों आप सही कर सकते हैं।तो कैसे करना है चलिए मैं आपको बता देता हूँ ।

Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिए

Open process

अपने मोबाइल के अंदर कोई भी एक browser को ओपन कर देंगे और यहां पर दोस्तों आपको टाइप कर लेना है SSUP और सर्च कर देना है जिसके बाद आपके सामने पहला लिंक आएगा। Self Service Update Portal तो इसी लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है, इस प्रकार से माई आधार का जो portal है आपके सामने ओपन हो कर आ जाएगा ।

Login Process

यहां पर दोस्तों आपको क्या करना है login वाले option के ऊपर क्लिक कर देना है, इस पर दोस्तों जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने लॉगिन पेज आ जाएगा।

Login करने के लिए यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करेंगे ये जो captcha code है इसे यहां पर टाइप करेंगे लॉगिन विथ ओटीपी के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपके आधार कार्ड के साथ जो mobile number लिंक रहेगा उसपे एक otp जाएगा तो वो otp आपको यहां पर टाइप करना है और लॉगिन के ऊपर क्लिक कर लेना है।

Select service

Login हो जाएंगे आपको यहां पर आधार कार्ड के जो बहुत से service है वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएंगे तो हमें दोस्तों अपने आधार कार्ड में address को update करना है और साथ ही साथ अगर पिता पति का नाम गलत है, तो उसे सही करना है ठीक करना है तो उसके लिए दोस्तों यहां पर आप देखेंगे तो एक service दिया है address update तो इसी के ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

इस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपके सामने दो option आएगा। अगर आपके पास आपका document है और अपने document से आप आधार कार्ड में address को update करना चाहते हैं या फिर पिता पति का नाम update करना चाहते हैं, change करना चाहते हैं correct section करना चाहते हैं तो उसके लिए दोस्तों पहले वाले option के ऊपर आपको क्लिक करना है।

इस तरह से आपके सामने इंटरफेस आएगा तो यहां पर proceed के ऊपर क्लिक कर देना है जैसे आप proceed करेंगे।पहले दोस्तों यहां पर क्या था name, date of birth भी यहां से update होता था ।लेकिन UIDAI ने इसे बंद कर दिया है। अब यहां से सिर्फ और सिर्फ address को ही आप update कर सकते हैं ,और यहां पर no limit लिखा है कोई भी इसका limit नहीं है आप कितने बार भी जो है update कर सकते हैं, तो यहां पर इसे select करना है proceed के ऊपर click कर देना है।

Address Update Process

Proceed करेंगे आपका जो current address है वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा ठीक है। Current टाइम में दोस्तों आपके आधार कार्ड में जो address है वो यहां पर आ जाता है तो हमें यही address को अपडेट करना है तो address को अपडेट करने के लिए आपको यहां पर scroll down करके नीचे चले आना है।

नीचे आएंगे तो यहां पर सबसे पहले आता है details तो बे updated यहाँ पर care of, care of में दोस्तों आपको पिता पति का नाम डालना है ।अगर आपके फादर नेम में कोई mistake हो गयी है आपके आधार कार्ड में तो यहां पर सही नेम आपको यहाँ पर टाइप कर देना है।

जिसके बाद दोस्तों आपको नीचे चले आना है यहां पर house, building, Apartment का नेम टाइप करना है। नीचे चले आना है पूरा का पूरा नीचे आएंगे तो यहां पर आपको अपना जो post office है उसे select करना पड़ेगा। इसपे क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको अपना जो post office है उसे select कर लेना है।

Select करने के बाद दोस्तों अब आपको यहां पर नीचे आना है अब यहां पर आपको अपना document upload करना है तो यहां पर दोस्तों address के लिए जो भी document आप देना चाहते हैं वो पूरा list आपके सामने यहां पर आ जाता है, आप यहां पर देख सकते हैं,अब इस list में से जो भी document आपके पास Ava available है, उसे आपको यहां पर select कर लेना है ।

Upload document दिया है इस पर क्लिक करना है। और continue तो upload के ऊपर क्लिक करके अपना document यहाँ पर upload कर लेना है तो यहां पर दोस्तों हमारा जो document है ये upload हो गया है और यहां पर दोस्तों 100 percent लिखा हुआ आ गया है यानी की आपका document आ चुका है। अब आपको यहाँ पर नेक्स्ट कर देना है ।

Preview from

जिसके बाद दोस्तों आप देखेंगे यहाँ पर आपका न्यू वाला address देखने को मिल जाएगा ऊपर दोस्तों आपको English में देखने को मिल जाएगा और नीचे हिंदी में या फिर जो भी आपका लोकल लैंग्वेज रहेगा। उसमें address आ जाता है यहां पर आपका document आ जाता है, अब आपको यहां पर क्या करना है check box पर क्लिक करके इसे आपको agree कर लेना है जैसा की आप देख लीजिए ठीक है agree करने के बाद दोस्तों बस आपको यहां पर next कर देना है।

Payment

अब आपको यहां पर दोस्तों payment करना पड़ेगा तो payment करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर consent देना है। Payment मोड यहाँ पर दो में से कोई भी select कर लेना है जिससे भी आप पे करना चाहते हैं। और मेक पेमेंट के ऊपर क्लिक कर देना है जिसके बाद दोस्तों आपको पचास रुपए का जो पेमेंट है उसे ऑनलाइन करना पड़ेगा UPI, Debit card किससे भी आप पेमेंट कर सकते हैं।

Payment Slip

जैसे ही आप पेमेंट कर लेंगे आपके सामने इस तरह का एक स्लिप मिलेगा इसे आपको download करके save करके रख लेना है।

Status Check

इसका status चेक करेंगे चलिए वो भी मैं आपको बता देता हूँ। इसके लिए दोस्तों आपको यहां पर logi6 करके होम पेज पर चले आना है status को track करने के लिए यहीं पर आप जो है नीचे की तरफ आएंगे तो यहाँ पर दोस्तों जो जो आपने अपने आधार कार्ड में update किया होगा वो सब यहाँ पर आपको देखने को मिल जाएगा ठीक है। जैसे कि हमने यहां पर document update किया था तो इसपे क्लिक करेंगे यहां पर दोस्तों आप देख लीजिए ये पूरा का पूरा कंप्लीट हो गया है।

Conclusion

इसी प्रकार से अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट किए हैं तो आपका यहां पर complete लिखा हुआ आ जाएगा या फिर कौन से स्टेज में है वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा यही से दोस्तों आप इस स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts
Exit mobile version