Aadhar Card DOB Change Limit problem: अगर आपने भी अपने आधार कार्ड में date of birth को correction करने के लिए request दिया है लेकिन आपको जो correction है वो नहीं हो पाया आपकी जो request है वो reject हो चुकी है लिमिट क्रॉस प्रॉब्लम की वजह से तो किस तरीके से आपको correction करना है।
Limit क्रॉस problem क्यों आता हे?
तो आधार कार्ड में date of birth का केवल चंगे करने का एक voucher आपको दिया जाता है वो भी उस केस में अगर आपने अपनी जो date of birth है उसको verify नहीं कर रखा है केवल declare किया तो एक अवसर मिल जाता है correction करने के लिए वो भी इस तरीके से आप समझ सकते हो की अगर आपने high school की marksheet या birth certificate आपने नहीं submit किया था enrollment जब आधार का कराया था तो आपको एक अवसर मिल जाता है।
ये जो problem है किस तरीके से आपको फिक्स करना है इसका पूरा solution देने वाला हूँ जिसमें की कहीं पर भी आपको जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे आप अपने आधार के अंदर अपनी जो date of birth है उसको चंगे कर पाओगे।
DOB Change Process
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपना जो ब्राउजर है वो ओपन करना है यहाँ पर आप सभी को सर्च करना है my Aadhar । तो आप सभी के सामने UIDAI का जो official portal है उस के ऊपर क्लिक कर देना हे।
Step 2: सबसे पहले तो लॉगिन करना होगा जिसके लिए हम इस login पर क्लिक करेंगे। आधार नंबर अपना एंटर करेंगे जिस पर correction करना है। Captcha code सेम हम दर्ज करेंगे login with OTP वाले option पर क्लिक करेंगे।
Step 3: यह जो OTP है आपके आधार से जो भी मोबाइल नंबर registration होगा उस पर आएगा हम यहाँ पर दर्ज करेंगे लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step 4: पोर्टल के अंदर login हो चुके हैं। अब जैसे की हमें date of birth में correction करना है तो सबसे पहले तो आप सभी को। यहां पर यह जो ऑप्शन मिलता है address update का इस ऑप्शन पर क्लिक करना है अपडेट आधार ऑनलाइन वाला जो ऑप्शन है इस पर क्लिक करेंगे process flow आएगा। यहाँ पर हमें proceed to update आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5: तो अब आप देखोगे कि हमारे सामने service selection का जो पेज है वह आ चुका है। जहाँ पर
- नेम
- डेट ओएफ बर्थ
- जेंडर
- एड्रेस
हम को क्या करना हे डेट ऑफ बर्थ को चेंज करना हे, लेकिन ऐप देखोगे इसमें डेट ऑफ बर्थ को change करने का जो ऑप्शन हे ओ आपको नहीं मिलता हे ऑनली एड्रेस अपडेट करने का नो लिमिट मिलता हे। आपको 1 chance दिया जाता हे चेंज करने केलिए अगर आपके आधार में चेंज करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता हे तो आप 2nd method फॉलो कर सकते हो।
2nd Process
Step 1: फर्स्ट अपना मोबाइल में गूगल में UIDAI सर्च करके फर्स्ट वाला ऑप्शन को क्लिक कर देना दे।
Step 2: UIDAI के डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा हमे स्क्रॉल करके नीचे आने है और अपना Regional offices सलेक्ट
Step 3: करना हे और help@uidai.gov.in में एक मेल कर देना हे।
Step 4: इस मेल में खींच document को attached करना हे।
- Aadhar card
- Orginal birth certificate
- Self declaration form ( download here )
- Aadhar DOB update enrollment slip
इस सारे डॉक्यूमेंट को दल कर सेंड के ऊपर क्लिक कर देना हे, सेंड करने बाद uidai के पास ऐप इस मेल चले जाएगा और अप्रूव होने के बाद ऐप का जो डेट ऑफ बर्थ ओ चेंज हो जाएगा।
Conclusion
आपने इस तरीके से अगर आपको आधार कार्ड में डेट ओएफ बर्थ को करेक्शन करने के लिए लिमिट क्रॉस की जो प्रॉब्लम है अगर फेस करनी पड़ रही है। तो ये एक पक्का सॉल्यूशन है इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड में लिमिट क्रॉस की जो प्रॉब्लम है उससे बच सकते हो अपना जो करेक्शन है आसानी से कर सकते हो।