Aadhaar खो गया और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है? ऐसे करें नया आधार हासिल

आज के समय में Aadhaar Card सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर सरकारी और निजी काम की पहली जरूरत बन चुका है। बैंकिंग से लेकर सिम कार्ड एक्टिवेशन तक, आधार के बिना कुछ भी आसान नहीं होता। लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो जाए और मोबाइल नंबर भी लिंक न हो, तो चिंता होना स्वाभाविक है।

ऐसे में सवाल उठता है—नया आधार कार्ड कैसे मिलेगा, जब न आधार नंबर याद है और न ही OTP आने की सुविधा है? चलिए जानते हैं इसका सबसे सरल तरीका।

जब मोबाइल नंबर लिंक नहीं है

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और आधार नंबर भी याद नहीं है, तो आप घर बैठे आधार डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको नजदीकी Aadhaar Enrollment Centre जाना होगा।

वहां आपको 28 अंकों वाला Enrolment ID देना होगा, जो आपको आधार बनवाते समय मिला था। अगर आपके पास यह ID नहीं है, तो कर्मचारी आपकी बायोमेट्रिक पहचान के जरिए डिटेल्स निकाल सकते हैं।

इसके बाद आपको ₹30 का शुल्क देकर ई-आधार प्राप्त हो जाएगा।

जब मोबाइल नंबर लिंक है

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है, तो आप घर बैठे ही नया आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. uidai.gov.in पर जाएं
  2. “My Aadhaar” सेक्शन में “Retrieve Lost or Forgotten UID/EID” पर क्लिक करें
  3. नाम, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करें
  4. OTP आएगा, उसे दर्ज करें
  5. आधार डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी और ईमेल पर PDF भेज दी जाएगी

इस प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लगता और आधार कार्ड तुरंत मिल जाता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment