iPhone 17 या iPhone 16 पर मिल रहा है डिस्काउंट, अभी कौन-सा लेना सही रहेगा? – टेक डेस्क

Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज को बाजार में उतारा है। इस बार कंपनी ने सिर्फ प्रो मॉडल्स ही नहीं, बल्कि बेस वेरिएंट में भी कुछ अहम बदलाव किए हैं। वहीं दूसरी ओर, iPhone 16 अब डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं और iPhone 16 और iPhone 17 के बीच उलझन में हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार हो सकती है।

कीमत और ऑफर्स की तुलना

iPhone 16 का 128GB वेरिएंट फिलहाल Amazon पर ₹66,900 में मिल रहा है। बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत और घटकर ₹62,900 तक आ सकती है। वहीं iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 है, लेकिन Apple Store पर कुछ बैंक कार्ड्स पर ₹5,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। यानी दोनों के बीच लगभग ₹18,000–₹20,000 का अंतर है।

डिस्प्ले और डिजाइन

iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। वहीं iPhone 17 में थोड़ा बड़ा 6.3 इंच का LTPO OLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। यानी विजुअल एक्सपीरियंस के मामले में iPhone 17 थोड़ा आगे है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

iPhone 16 में A18 चिपसेट है, जो डेली यूज़ और गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। लेकिन iPhone 17 में नया A19 प्रोसेसर दिया गया है, जो AI फीचर्स और मल्टीटास्किंग में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। अगर आप लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो A19 एक फ्यूचर-रेडी विकल्प हो सकता है।

कैमरा सेटअप

iPhone 16 में 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा है, जबकि iPhone 17 में 48MP का प्राइमरी और 48MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा iPhone 17 में 18MP का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिहाज से बेहतर माना जा सकता है।

कौन-सा iPhone लेना बेहतर रहेगा?

अगर आपका बजट ₹65,000 के आसपास है और आप एक भरोसेमंद iPhone चाहते हैं, तो iPhone 16 एक संतुलित विकल्प है। लेकिन अगर आप बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो iPhone 17 आपके लिए ज्यादा उपयुक्त रहेगा। खासकर तब, जब आप फोन को 3–4 साल तक इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हों।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment