JK Tyre रेसिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन, कोयंबटूर में रेसर्स ने किया शानदार प्रदर्शन

कोयंबटूर के कारी मोटर स्पीडवे पर आयोजित JK Tyre नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन हो गया है। इस साल की रेसिंग सीरीज़ में देश-विदेश के कई युवा रेसर्स ने हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। अलग-अलग कैटेगरी में हुए मुकाबलों में कुछ नामों ने खास पहचान बनाई। आइए जानते हैं किसने कौन-सी रेस में जीत हासिल की।


LGB फॉर्मूला 4: ध्रुव गोस्वामी ने दिखाया धैर्य

एलजीबी फॉर्मूला 4 कैटेगरी में बेंगलुरु के ध्रुव गोस्वामी ने खिताब अपने नाम किया। दिलजीत टीएस से चार अंकों से पीछे रहते हुए उन्होंने आखिरी रेस में बाज़ी पलटी। रिवर्स ग्रिड से सातवें स्थान पर शुरुआत करने के बावजूद ध्रुव ने बेहतरीन ओवरटेकिंग करते हुए जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि यह रेस लंबी थी और धैर्य ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बना।


इंटरनेशनल रेसर्स का भी रहा जलवा

फॉर्मूला 4 के अन्य मुकाबलों में फ्रांस के साचेल रोटगे ने किच्चा किंग बेंगलुरु टीम से जीत दर्ज की। उन्होंने पहले दिन शेन चंदारिया की गलती का फायदा उठाकर रेस अपने नाम की। वहीं दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लुविवे संबदुला ने सीजन की पहली जीत हासिल की। चेन्नई टर्बो राइडर टीम से जुड़े चंदारिया ने भी एक रेस में जीत दर्ज की।


लेविटास कप: जय प्रशांत ने किया सीजन का बेहतरीन समापन

लेविटास कप में स्थानीय ड्राइवर जय प्रशांत ने आखिरी वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे सीजन में सबसे स्थिर और प्रभावशाली रेसिंग दिखाई। रूकी कैटेगरी में बालाजी राजू ने जीत हासिल की और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।


अन्य कैटेगरी में भी दिखा उत्साह

रॉयल एनफील्ड कंटिनेंटल GT कप में अनीश शेट्टी ने जीत के साथ सीजन का समापन किया। वहीं नोविस कप में लोकिथलिंगेश रवि ने आखिरी रेस जीतकर खुद को साबित किया।


रेसिंग कल्चर को मिला बढ़ावा

JK Tyre रेसिंग चैंपियनशिप 2025 ने एक बार फिर यह साबित किया कि भारत में मोटरस्पोर्ट्स का भविष्य उज्ज्वल है। युवा रेसर्स के प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया और आयोजन स्थल पर रफ्तार का जोश साफ नजर आया।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment