टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में Aadhaar Card सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर डिजिटल सेवा की पहली जरूरत बन चुका है। बैंक खाता खोलना हो, मोबाइल सिम लेना हो या सरकारी योजना का लाभ उठाना हो—हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कहीं आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पिछले 6 महीनों में आपके आधार का कब और कहां उपयोग हुआ, तो UIDAI इसके लिए एक आसान सुविधा देता है। इससे आप अपनी Aadhaar Authentication History चेक कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके आधार नंबर से कोई अनजान गतिविधि तो नहीं हुई।
आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री क्यों देखना जरूरी है?
Aadhaar का इस्तेमाल कई बार eKYC, सब्सिडी, डिजिटल सिग्नेचर और फाइनेंशियल सेवाओं में होता है। ऐसे में अगर किसी ने आपकी जानकारी के बिना आपके आधार का उपयोग किया है, तो आप उसे पहचान सकते हैं।
आधार का उपयोग कहां-कहां हुआ, ऐसे करें चेक
- uidai.gov.in पर जाएं
- “My Aadhaar” सेक्शन में “Aadhaar Authentication History” पर क्लिक करें
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का Virtual ID (VID) दर्ज करें
- कैप्चा भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें
- अब आप 6 महीने तक की हिस्ट्री देख सकते हैं—कब, कहां और किस प्रकार का ऑथेंटिकेशन हुआ
- आप चाहें तो रिपोर्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं या स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते हैं
अगर किसी एंट्री पर आपको शक हो, तो UIDAI सलाह देता है कि उस सेवा प्रदाता से संपर्क करें। साथ ही, आप mAadhaar App या पोर्टल से अपने बायोमेट्रिक्स लॉक भी कर सकते हैं ताकि सुरक्षा और बढ़ाई जा सके।

