Masked Aadhaar: पहचान छिपाकर भी काम करेगा आधार, जानिए कैसे पाएं सुरक्षित वर्जन

नई दिल्ली। आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए एक जरूरी पहचान दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, मोबाइल सिम से लेकर होटल बुकिंग तक—हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल वेरिफिकेशन बढ़ा है, वैसे-वैसे Aadhaar Card Security को लेकर चिंता भी बढ़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने Masked Aadhaar का विकल्प दिया है, जो आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

क्या होता है Masked Aadhaar?

Masked Aadhaar एक ऐसा वर्जन है जिसमें आधार नंबर के पहले आठ अंक छिपा दिए जाते हैं और सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपका आधार नंबर 1234 5678 9012 है, तो Masked Aadhaar में यह xxxx-xxxx-9012 के रूप में दिखेगा।

यह वर्जन पूरी तरह वैध है और Aadhaar Act 2016 के तहत मान्य भी है। इसे आप पहचान प्रमाण के रूप में कई जगह इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर जहां पूरी आधार डिटेल की जरूरत नहीं होती।

Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

UIDAI वेबसाइट से:

  • myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • “Download Aadhaar” विकल्प चुनें
  • Aadhaar नंबर, VID या EID दर्ज करें
  • Captcha भरें और OTP जनरेट करें
  • “Do you want a masked Aadhaar?” पर टिक करें
  • OTP भरें और फिर “Verify and Download” पर टैप करें।
  • PDF फॉर्मेट में Masked Aadhaar डाउनलोड हो जाएगा

mAadhaar App से:

  • ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar App इंस्टॉल करें
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • “Download Aadhaar” सेक्शन में जाएं
  • Masked Aadhaar विकल्प चुनें
  • जरूरी जानकारी भरें और OTP वेरीफाई करें
  • डाउनलोड शुरू हो जाएगा

PDF खोलने के लिए पासवर्ड में आपके नाम के पहले चार अक्षर (CAPITAL) और जन्मतिथि (DDMMYYYY) शामिल होते हैं।

क्यों जरूरी है Masked Aadhaar?

Masked Aadhaar आपकी Digital Identity Protection को मजबूत करता है। इससे Identity Theft, Aadhaar Fraud और Unauthorized Access का खतरा कम होता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment