PM किसान की अगली किस्त के लिए Aadhaar अपडेट जरूरी, ये ऑनलाइन स्टेप्स अभी करें

नई दिल्ली। PM किसान Yojana की 21वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है, लेकिन अगर आपने Aadhaar से जुड़ा जरूरी अपडेट नहीं किया है, तो आपके खाते में ₹2000 की राशि अटक सकती है। सरकार ने साफ किया है कि PM Kisan Portal Beneficiary List में नाम तभी जुड़ता है जब e-KYC प्रक्रिया, आधार लिंकिंग और बैंक डिटेल अपडेट पूरी हो।

क्यों जरूरी है e-KYC और आधार लिंकिंग?

सरकार PM Kisan ₹2000 Payment को सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। लेकिन अगर PM Kisan E-KYC Update नहीं हुआ है या PM Kisan Account Link Aadhaar में गड़बड़ी है, तो भुगतान रुक सकता है।

कई बार किसानों की जानकारी अधूरी या गलत होने पर PM Kisan Payment Status में “Pending” दिखता है। ऐसे में जरूरी है कि आप समय रहते PM Kisan Status Online Check करें और अगर कोई त्रुटि है तो उसे सुधारें।

ऑनलाइन e-KYC कैसे करें?

  1. PM Kisan Status Check Website पर जाकर
  2. होमपेज पर “e-KYC” बटन के ऊपर क्लिक करो
  3. Aadhaar नंबर डालें और “Search” पर टैप करें
  4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें
  5. OTP वेरीफाई होते ही e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

मोबाइल ऐप से कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर से PMKISAN GoI ऐप डाउनलोड करें

  • ऐप खोलें और Aadhaar नंबर दर्ज करें
  • OTP वेरीफाई करें
  • फेस स्कैन के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें

ऑफलाइन e-KYC का तरीका

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या OTP नहीं आ रहा, तो आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए e-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक साथ ले जाना जरूरी है।

किस्त पाने के लिए क्या जरूरी है?

  • PM Kisan Registration Number होना चाहिए
  • PM Kisan Portal Beneficiary List में नाम होना चाहिए
  • PM Kisan Aadhaar Link और Bank Account Verification पूरा होना चाहिए

Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment