बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।नवंबर के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market Closing) ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद क्लोजिंग सपाट रही। Nifty 50 ने 25800 के अहम स्तर के नीचे 25763 पर क्लोजिंग दी, जबकि Sensex Today 24 अंकों की बढ़त के साथ 83,963 पर बंद हुआ।
आज के सत्र में IT और FMCG को छोड़कर बाकी सेक्टर्स में हल्की खरीदारी देखने को मिली। खासतौर पर रियल्टी शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। Nifty Realty Index में 2% से ज्यादा की तेजी रही। PSU Bank Index और Nifty Pharma Index भी क्रमशः 2% और 1.20% की बढ़त के साथ बंद हुए।
कौन से शेयर रहे टॉप गेनर और लूजर?
आज के Top Gainer Stocks में Shriram Finance, Tata Consumer, Apollo Hospital, M&M और Tata Motors PV शामिल रहे। वहीं, Top Loser Stocks में Maruti Suzuki, ITC, TCS और JSW Steel जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
आगे किन संकेतों पर रहेगी नजर?
Market Consolidation के बीच अब निवेशकों की नजर Corporate Earnings पर है। साथ ही Trade Deal India US को लेकर भी बाजार में उम्मीदें बनी हुई हैं।
Nifty में 26100 के स्तर से गिरावट शुरू हुई है और अब बाजार को नई तेजी के लिए मजबूत ट्रिगर की जरूरत है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों की नजरें अब इन फैक्टर्स पर रहेंगी:
- आगामी कॉर्पोरेट अर्निंग रिपोर्ट्स
- भारत-अमेरिका ट्रेड डील की प्रगति
- घरेलू मोर्चे पर बिहार विधानसभा चुनावों की दिशा
- वैश्विक आर्थिक संकेत और फेडरल रिजर्व की नीति
फिलहाल बाजार में स्थिरता बनी हुई है। ऐसे में ट्रेडर्स को स्टॉक स्पेसिफिक रणनीति अपनाने की सलाह दी जा रही है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

