26 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा नया स्मार्टफोन iQOO 15, प्रोसेसर और डिस्प्ले में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

iQOO भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 26 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। यह लॉन्च चीन में हुए अनवील के लगभग एक महीने बाद हो रहा है।

डिजाइन और डिस्प्ले में नया अनुभव

iQOO 15 में 2K रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन साइज 6.85 इंच है और यह Samsung M14 पैनल पर आधारित है। इसके साथ ही Ray Tracing सपोर्ट और 130Hz स्क्रीन सैंपलिंग रेट जैसे फीचर्स इसे गेमिंग और विजुअल एक्सपीरियंस के लिए खास बनाते हैं।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

फोन को पावर देता है Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, जो 3nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसके साथ LPDDR5x Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिलेगा। गेमिंग के लिए इसमें Q3 Supercomputing चिप भी दी गई है, जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाती है।

बैटरी और थर्मल मैनेजमेंट

iQOO 15 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैवी यूसेज के दौरान ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें 8,000 sq mm सिंगल-लेयर वेपर चेंबर प्लेट दी गई है।

कलर ऑप्शन और सॉफ्टवेयर

फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा—Alpha (ब्लैक) और Legend (वाइट)। Legend वेरिएंट में रियर पैनल पर नया ट्राई-कलर पैटर्न लोगो भी देखने को मिलेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा।

कैमरा और अन्य फीचर्स

हालांकि भारत में कैमरा स्पेसिफिकेशन अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं, लेकिन चीन वेरिएंट में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर सेटअप मिलता है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment