NWR Railway Apprentice 2025: रजिस्ट्रेशन का मौका अब कुछ ही दिन, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप (NWR Railway Apprentice 2025) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। RRB Jaipur की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, 2162 पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 तय की गई है।

अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

  • एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष,
  • ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI, NCVT या SCVT सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए Apprenticeship Registration लिंक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  4. ₹100 एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें (SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को छूट)।
  5. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।

क्यों है यह मौका खास

रेलवे अप्रेंटिसशिप के जरिए उम्मीदवारों को तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग मिलती है, जो आगे चलकर रोजगार के अवसरों को बढ़ा सकती है।

NOTE: अगर आप रेलवे अप्रेंटिसशिप में रुचि रखते हैं और योग्यता पूरी करते हैं, तो NWR Railway Apprentice 2025 के लिए आवेदन का यह आखिरी मौका है।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment