Gold Price Impact: फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती से सोने की कीमत पर क्या असर पड़ा, आगे कौन-से फैक्टर्स होंगे अहम

नई दिल्ली। यूएस फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में 0.25% की कटौती (US Fed Rate Cut)की है। इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में हल्की तेजी (Gold Price Impact) देखने को मिली, जबकि भारत में सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई।

स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.4% बढ़कर $3,942.97 प्रति औंस हो गई है। वहीं, दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स $4,000.7 प्रति औंस पर बंद हुआ। हालांकि भारत में 24 कैरेट सोना ₹1,20,628 से घटकर ₹1,19,253 प्रति 10 ग्राम पर खुला है।

क्यों बढ़ती है सोने की मांग?

जब फेड ब्याज दरें घटाता है, तो डॉलर कमजोर होता है। इससे सोना, जो डॉलर में ट्रेड होता है, महंगा हो जाता है। साथ ही, कम ब्याज दरों के कारण बॉन्ड जैसे फिक्स्ड इनकम एसेट्स का आकर्षण घटता है और निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं।

आगे क्या हो सकता है?

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फेड इस साल और रेट कट करता है, तो सोने में एक नई तेजी देखने को मिल सकती है। ट्रेड वॉर और जियोपॉलिटिकल टेंशन जैसे फैक्टर्स भी सोने को सपोर्ट कर सकते हैं।

दुनिया भर के सेंट्रल बैंक भी अपने गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं, जिससे मिड-टर्म में सोने का नजरिया पॉजिटिव बना हुआ है। कुछ अनुमान ये भी हैं कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो सोने की कीमतें $4,100 के स्तर से ऊपर जा सकती हैं।


Author

  • My Full Name Is Ashutosh Behera staying in India, My Education is Degree Complete And Active in social Platfrom is Youtube and Facebook and Other. My Age 21,this site is provide education and new latest news.

    View all posts

Leave a Comment