E Shram Card Yojana 2025: E Shram कार्ड धारकों को 3000 रुपए महीना मिलना शुरू हो गया है। अगर आपका भी ई-श्रम कार्ड बना है तो बस आपको एक फॉर्म भरकर एप्लाई करना पड़ेगा जिसके बाद हर महीने आपको तीन हज़ार रुपए सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे भारत सरकार की तरफ से ठीक है। जितने भी ईश्रम कार्ड धारक हैं उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है बस आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा।
E Shram Yojana Apply
First आपको अपना मोबाइल में एक ब्राउजर ओपन करके e Shram सर्च कार्डन हे। उसके बाद e Shram का ऑफिशल वेबसाइट आयेगा उसे क्लिक करदेना।
उसके बाद login के ऊपर में क्लिक करदेना हे। मोबाइल नंबर ओर captcha code डाल कर send otp पर क्लिक करदेना हे।

न्यू पेज में आपको आधार नंबर ओर captcha code enter करके otp को सलेक्ट करके submit पर क्लिक करदेना हे।
उसके बाद एक otp आयेगा आपके मोबाइल पर उसे फिल करके captcha code डाल कर validate के ऊपर क्लिक करदेना हे।
क्लिक करने के बाद personal particulars पेज में आपको update e KYC information पर क्लिक करदेना हे। जैसे ऐप क्लिक करेंगे ऐप e Shram के पोर्टल पर लॉगिन हो जिओगे।
डैशबोर्ड में आपको download uan card पर क्लिक करना हे पर अपना e Shram कार्ड को डाउनलोड कर देना हे।
Apply for Pension
Download करने के बाद enroll for pension पर क्लिक करने के बाद click here पर क्लिक करदेना हे।

न्यू पेज में आपको self enrollment के ऊपर क्लिक करदेना हे, आपको मोबाइल नंबर दे देना हे ओर proceed के ऊपर क्लिक करदेना हे। उसके बाद आपका मोबाइल नंबर पर otp आयेगा उसे enter करके proceed कर देना हे।
जैसे proceed के ऊपर में क्लिक करेंगे आप dashboard में login हो जाओगे, आपको three dot के ऊपर क्लिक करना हे पर service section में क्लिक करके enrollment पर क्लिक करदेना हे और Pradhan Mantri shram के option पर क्लिक करदेना हे।

जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने yojona के from पेज ओपन हो जाएगा आपको 5 step फ्रॉम फिलिप का ऑप्शन मिलता हे सारे फ्रॉम को आपको फिल करदेना हे।
Conclusion
पेमेंट करने के बाद दोस्तों आपके सामने लास्ट स्टेप आएगा डाउनलोड कार्ड का आपको दोस्तों इस तरह का एक कार्ड मिलेगा। इससे आपको डाउनलोड करके रख लेना है क्योंकि यही दोस्तों आपका मैं कार्ड है ठीक है अब आपने यहाँ पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है, आवेदन कर लिया है।
अब हर महीना जो आपका अमाउंट है वो आपके बैंक अकाउंट से कट होगा जिसके बाद दोस्तों जैसे आपका उम्र साठ साल हो जाएगा उसके बाद हर महीना आपको तीन हज़ार रुपए का पेंशन मिलेगा जैसा की यहाँ पर गवर्नमेंट की तरफ से खुद ही जो है मेंशन किया गया है पोर्टल पर आप यहाँ पर भी देख सकते हैं ठीक है।
तो इसी प्रकार से आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं, हर महीना तीन हज़ार रुपए अगर आपको पेंशन चाहिए तो फटाफट आप यहाँ पर आकर जो है रजिस्ट्रेशन कर लेना।